×

UP: माँ के अवैध संबंधो से नाराज बाप-बेटे ने कुचल डाला सर

सोमवार देर रात एक महिला की ईट से कुचल कर हत्या कर दी गई। महिला का शव उसके ही कमरे में लहूलुहान हालत में मिला है। महिला के मायके मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या बेटे ने पिता के साथ मिलकर की है। दरसल मृतका का उसके पति से विवाद चल रहा था और मायके में अपनी माँ के साथ रह रही थी।

Roshni Khan
Published on: 11 Jun 2019 2:09 PM IST
UP: माँ के अवैध संबंधो से नाराज बाप-बेटे ने कुचल डाला सर
X

कानपुर: सोमवार देर रात एक महिला की ईट से कुचल कर हत्या कर दी गई। महिला का शव उसके ही कमरे में लहूलुहान हालत में मिला है। महिला के मायके मायके पक्ष का आरोप है कि उसकी हत्या बेटे ने पिता के साथ मिलकर की है। दरसल मृतका का उसके पति से विवाद चल रहा था और मायके में अपनी माँ के साथ रह रही थी। महिला के क्षेत्र में कई लोगों से अवैध संबंध थे। मृतका के बेटे को ये बात नागवार गुजर रही थी ,इस करतूत से नाराज बेटे ने पिता के साथ मिलकर माँ की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी देंखे:स्टीव वॉ ने हार्दिक पंड्या की तुलना 1999 विश्व कप के इस दि​ग्गज से कर दी

अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित ग़ुरबतउल्ला पार्क के पास रहने वाली शैला परवीन 38 माँ नफीसा बाजी के साथ रहती थी। शैला परवीन की शादी डिप्टी पड़ाव निवासी शाकिर से हुई थी । पारिवारिक विवाद की वजह से शैला पति शाकिर से अलग रूम लेकर रह रही थी। शैला अपने मायके में रहने लगी थी और उसके दोनों बेटे पिता के साथ रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक शैला के क्षेत्र में कई लोगों से संबंध थे और वो पूरे दिन मोबाइल फोन पर बीजी रहती थी। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के माध्यम से ये बात भी निकल कर सामने आ रही है कि शैला के बड़े बेटे ने किसी युवक के साथ शैला को घूमते हुए देख लिया था। इसके बाद से ही वो सही मौके की तलाश में था।

मृतका के भाई तारिक शादाब के मुताबिक बहन के शौहर ने बड़े लड़के के साथ मिलकर हत्या की है। इस हत्या में उसका शाकिर का बहनोई भी शामिल है। जब बहन ससुराल रहती थी तो उसे प्रताड़ित किया जाता था ,उसके साथ मारपीट की जाती थी। शाकिर की हरकतों की वजह से जब वो अलग रहने लगी तो इसके बाद भी उसका जीना मुस्किल कर रखा था। उन्होंने बताया कि शैला बीती रात अपने कमरे में सो रही थी। तभी शाकिर और उसका बड़ा बेटा जबरन कमरे में घुस गए और उसकी हत्या कर दी। जब वो हत्या करके भाग रहे थे तो मोहल्ले के लोगो ने उन्हें भागते हुए देखा है।

ये भी देंखे:प्रेमिका की बात लगी इतनी नगावर, की कर दिया चाकू से वार, जाने क्या हुआ आगे?

एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक तारिक शादाब ने अनवरगंज थाने में तहरीर दी है कि उनकी बहन शैला परवीन का विवाद उसके पति और बेटों से चल रहा था। वो अलग रह रही थी इस संबंध में उनके बेटे ने पिता के साथ मिलकर हत्या कर दी है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं आरोपियों की तलाश जारी है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story