×

यूपी-बिहार ने कसी कमर, अब बॉर्डर पर रुकेगी शराब की तस्करी

Sanjay Bhatnagar
Published on: 7 May 2016 8:01 PM IST
यूपी-बिहार ने कसी कमर, अब बॉर्डर पर रुकेगी शराब की तस्करी
X

बलिया: बिहार में शराबबंदी के बाद इसके अवैध कारोबार को रोकने के लिए बिहार और यूपी के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने बैठक की। बैठक में बिहार की शराबबंदी के बाद यूपी सीमा से हो रही इसकी तस्करी को रोकने की रणनीति तय की गई।

शेयर करेंगे सूचनाएं

-बैठक में बिहार के छपरा और सीवान के डीएम और एसपी के साथ बलिया के डीएम और एसपी शामिल हुए। दोनों तरफ के आबकारी अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

-बैठक में पुलिस और एक्साइज की ज्वाइंट टीम बनाकर छापेमारी पर जोर दिया गया।

-सूचनाओं और तस्करों की लिस्ट शेयर करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई करने पर भी सहमति जताई गई।

बढ़ेगी चौकसी

-बैठक में बॉर्डर पर चेकपोस्ट और बैरियर की जरूरत पर जोर दिया गया। दोनों तरफ कई जगह पहले से ही चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

-बलिया के सिकंदरपुर और बैरिया, सीवान के बैकुंठपुर, दरौली और गुठनी के अलावा छपरा के मांझी और रिविलगंज थानों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत बताई गई।

sharab4newztrack प्रतीकात्मक फोटो

-बलिया के बकुल्हां और सुरेमनपुर रेलवे स्टेशनों की सघन जांच और घाघरा नदी के रास्तों पर अलर्ट रहने की बात उठी।

-शराब तस्करी के अलावा बैठक में आग लगने की घटनाओं में एक दूसरे को सहयोग करने और टैंकर उपलब्ध कराने की बात भी की गई।



Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story