×

Akhilesh Yadav: UP विधानसभा में अखिलेश बोले, 'सिर्फ बुलडोजर चलाने से विकास नहीं होता'

Akhilesh Yadav in Vidhan Sabha: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने जहां सपा सरकार में की गई उपलब्धियों को गिनाया।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 25 May 2022 7:13 PM IST
akhilesh yadav attacks on yogi govt says development does not happen just running bulldozer
X

Akhilesh Yadav  

Akhilesh Yadav In UP Assembly : यूपी विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष द्वारा एक घंटा से ज्यादा के भाषण दौरान टोका-टोकी और सदस्यों के उत्तेजित होने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Speaker Satish Mahana) के हस्तक्षेप के बाद सदन व्यवस्थित हो पाया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर जारी चर्चा में हिस्सा लेते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने जहां सपा सरकार में की गई उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, उन्होंने प्रदेश की मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा कहा।

अखिलेश- इतिहास की सबसे विफल सरकार

अखिलेश यादव ने कहा, कि प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे विफल सरकार है। प्रदेश में इस समय चारों ओर अराजकता और असुरक्षा का माहौल है। सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हुआ है। विकास कार्य अवरुद्ध हुए हैं। उन्होंने अपने पूरे भाषण के दौरान प्रदेश में अपने पिछले पांच साल (2017-2022) के कार्यकाल में ऐसा कोई विकास कार्य नहीं किया, जिसे लेकर वह अपनी उपलब्धि बता सकें। उन्होंने कहा, 'सरकार ने रोजगार के लिए कोई ठोस योजना नहीं तैयार की है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा के सूचकांक पर यूपी आज नीचे से चौथे पायदान पर है। मिड डे मिल में भी भ्रष्टाचार है। उसमें यूपी नंबर वन है। फर्जी एनकाउंटर मामले में मानवाधिकार आयोग से सबसे ज्यादा नोटिस यूपी को ही मिल रही है।'

'सपा के विकास कार्यों पर ही अपना लेबल लगा रही'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एनसीआर के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में साम्प्रदायिकता बढ़ी है और पुलिस पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। उन्होंने सपा सरकार कार्यकाल में हुए विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा, कि 'इस सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार में कराए गए विकास कार्यो पर ही अपना लेबल लगाकर फीता काटने का काम किया है। सपा अध्यक्ष ने कहा, 'सरकार बताए कि उसने अपने पिछले पांच साल में कौन से ऐसे विकास कार्य किए, जिसको लेकर वह जनता के बीच अपनी उपलब्धियां गिना सकें। आगरा एक्सप्रेस वे, मेट्रो और लोकभवन को सपा सरकार का प्रोजेक्ट बताते हुए अखिलेश यादव बोले, 'इस सरकार के पास गिनाने के लिए कोई भी एक काम नहीं है।'

सरकार ने की बदले की कार्रवाई

योगी सरकार द्वारा अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ जारी बुलडोजर कार्यवाही का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, कि 'बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ जानबूझकर बदले की भावना से उत्पीड़न की कार्यवाही की गई। उनका पेट्रोल पंप गिरा दिया गया।'

केशव का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश द्वारा अपने भाषण के दौरान सरकार की गिनाई गई खामियों के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कि 'प्रदेश में जो भी विकास कार्य पूरे हुए वह इसी सरकार में किए गए। यदि सपा सरकार में सभी योजनाएं बेहतर थी, तो जनता ने उन्हें दोबारा सत्ता क्यों नहीं सौपी? सपा लगातार चौथा चुनाव हारी है। जनता ने भाजपा की कथनी करनी पर भरोसा किया। तभी दूसरी बार उसने चुनकर विधानसभा भेजा है।

सपा को कोरोना टीका और 'माथे के टीके' से दिक्कत

डिप्टी सीएम मौर्य ने कोरोना काल के दौरान यूपी में अखिलेश यादव द्वारा अव्यवस्था का सवाल उठाए जाने पर भी जवाब दिया। डिप्टी सीएम ने कहा, कि 'सपा वालों को कोरोना का टीका और माथे के टीके से हमेशा दिक्कत रही है। सबसे ज्यादा वैक्सीन यूपी में लगाई गई। जहां तक गंगा में लाशें बहाये जाने की बात है, तो वहां की यह परंपरा रही है कि लोग अपने परिजनों के शव गंगा के किनारे रेत में दबाकर ऊपर से रामनामी डाल देते हैं।'

पूरे पांच साल की पिक्चर बाकी है

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि, 'सरकार के कार्यकाल की यह अभी झांकी है। पूरे पांच साल की पिक्चर बाकी है।' उन्होंने कहा, 'देश की राजनीति तुष्टिकरण के चंगुल से निकल चुकी है। सरकारी नौकरियों को जातिवाद, क्षेत्रवाद और पार्टीवाद से दूर रखा गया है। पिछली सरकार में उप्र अधीनस्थ चयन आयोग में भ्रष्टाचार तथा उसका 'समाजवादी करण' कर दिया गया था।' डिप्टी सीएम के संबोधन के दौरान कई बातों पर उनकी नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से तीखी नोकझोंक भी हुई।

नोंकझोंक के बीच सीएम योगी का हस्तक्षेप

नोंकझोंक के बीच नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, कि 'जब नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष के सदस्य उनकी बात पूरे ध्यान से सुन रहे थे। किसी भी बात पर सहमति-असहमति हो सकती है, लेकिन किसी बात पर इतना उत्तेजित हो जाना ठीक नहीं। सच सुनने का साहस होना चाहिए।' उन्होंने कहा, कि जब समय आएगा तो वह भी अपने भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष की बातों का विधि सम्मत जवाब देंगे।

इससे पूर्व प्रश्न प्रहर में सदस्यों के जवाब में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा, कि 'बिजली की व्यवस्था बेहतर से और बेहतर की जा रही है। बिजली उत्पादन बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story