×

UP Assembly Budget Session: योगी ने अखिलेश के आरोपों को सिरे से नकारा, कहा प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं

UP: सीएम योगी ने कहा कि विगत पांच वर्षों में कानून व्यवस्था को लेकर ही इस सरकार को चुनाव में व्यापक समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 24 May 2022 2:23 PM IST
UP Assembly Budget Session: योगी ने अखिलेश के आरोपों को सिरे से नकारा, कहा प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं
X

सीएम योगी आदित्यनाथ- अखिलेश यादव (फोटो साभार- ट्विटर)

UP Assembly Budget Session: विधानसभा में नेता सदन और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि राज्य सरकार (UP Government) अपराधों के खिलाफ कठोरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है। यह भाजपा की सरकार है यहां यह नहीं कहा जाता कि लड़के हैं गलती कर जाते हैं। अगर अपराधी है तो कोई भी हो, उनके खिलाफ जीरो टालरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi News) ने कहा कि विगत पांच वर्षों में कानून व्यवस्था को लेकर ही इस सरकार को चुनाव में व्यापक समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है। पिछले पांच वर्षों में जीरो टालरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) पर कार्रवाई की है। उन्होंने फिर दोहराया कि हमारी सरकार सभी को सुरक्षा की गारंटी देती है, खास तौर पर महिलाओं को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है।

अपराधों में आई बड़ी गिरावट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधों में बेहद गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा होती थी। चुनाव के दौरान गरमी दिखाने की कोशिश की गयी जो अब शांत हो रही है। पिछले पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। उसके पहले कितने दंगे होते थे यह सबको मालूम है। पूर्व की सरकारों ने केवल वोट बैंक (Vote Bank) को ध्यान में रखा। ईद के मौके पर शांतिपूर्ण ढंग से मनाए गए। सड़क पर नमाज अदा नहीं की गयी। उन्होंने कहा अब शडयन्त्र करने वाले बेनकाब हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। चाहे कोई भी जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधानमंडल दल के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कानून व्यवस्था (UP Law And Order) को लेकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस नीति को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। उन्होंने राज्य की जिलेवार आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story