×

UP Assembly Budget Session: विधानसभा सत्र 23 से 31 मई तक चलेगा, 26 मई को पेश होगा बजट

UP Budget: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आगामी 23 मई से प्रारम्भ होने जा रहा है। 31 मई तक विधानसभा का कार्यक्रम फिलहाल घोषित किया गया है।

Shreedhar Agnihotri
Report Shreedhar AgnihotriPublished By Shreya
Published on: 14 May 2022 3:59 PM IST
UP Assembly Budget Session: विधानसभा सत्र 23 से 31 मई तक चलेगा, 26 मई को पेश होगा बजट
X

यूपी बजट (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Uttar Pradesh Budget Session: यूपी विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) आगामी 23 मई से प्रारम्भ होने जा रहा है। जिसका तिथिवार कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय की तरफ से आज जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार, राज्य सरकार 26 मई को वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी। 31 मई तक विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का कार्यक्रम फिलहाल घोषित किया गया है।

विधानसभा सचिवालय की तरफ बताया गया है कि सत्र के पहले दिन यानी 23 मई सोमवार को राज्य विधानमंडल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) समवेत संबोधित करेगी। इसके बाद औपचारिक कार्य पूरे किए जाएंगे। 24 और 25 अप्रैल को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 26 मई को 11 बजे प्रदेश का बजट (Budget) पेश किया जाएगा। जिसे संसदीय कार्य और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna) प्रस्तुत करेंगे।


31 मई को पारित होगा बजट

इसके अगले दिन यानी 27 मई को राज्यपाल की अभिभाषण पर फिर चर्चा शुरू की जाएगी। अगले दिन 28 मई शनिवार को बजट पर चर्चा की जाएगी। अगले दिन रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा और बैठक नहीं होगी। फिर 30 मई सोमवार को भी चर्चा जारी रहेगी। इसके बाद 31 मई को विनियोग विधेयक आने के बाद बजट को पारित किया जाएगा।

इस दौरान भातखंडे राज्य संस्कृति विश्वविद्यालय अध्यादेश 2022 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या एक 2022), (उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संसोधन) अध्यादेश संख्या 2 सन 2022), उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास (संसोधन) अध्यादेश 2022 (उत्तर प्रदेश अध्यादेष संख्या तीन सन 2022) तथा उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संसोधन) अध्यादेश 2022 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 4 सन 2022) प्रख्यापित किए जाएंगे।


बजट में इस पर रहेगा फोकस

इससे पहले पिछली योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Government) वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले चार महीनों के खर्च के लिए लेखानुदान चुनाव के पहले नवम्बर 2021 में पारित करा चुकी है लेकिन अब उसका अगला कदम लोकसभा चुनाव के लिए जनआंकाक्षाओं को पूरा करने का है। उम्मीद की जा रही है कि योगी सरकार दो के पहले बजट में किसानों, महिलाओं और नौजवानों को लुभाने की भरपूर कोशिश करेगी। बजट में केंद्रीय योजनाओं पर भी फोकस बरकरार रहेगा।


इसके अलावा मुख्य रूप से किसानों को मुफ्त बिजली देने का फैसला यदि योगी सरकार लेती है तो उत्तर प्रदेश देश का छठवां ऐसा राज्य हो जाएगा जहां पर किसानों को मुफ्त में बिजली मिलेगी। नए बजट का आकार छह लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। योगी सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में दो अनुपूरक बजट समेत कुल 5.67 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story