×

UP Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में हंगामा, नेता प्रतिपक्ष को मार्शलों ने बाहर निकाला, किन मांगों को लेकर किया बाहर, जानें

UP Assembly Budget Session Updates: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट सत्र की शुरुआत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी का बजट जन कल्याणकारी होगा।

Virat Sharma
Published on: 19 Feb 2025 3:02 PM IST (Updated on: 19 Feb 2025 3:08 PM IST)
UP Assembly Budget Session Updates BJP Vs Samajwadi Party
X

 UP Assembly Budget Session Updates BJP Vs Samajwadi Party

UP Assembly Budget Session Updates: उत्तर प्रदेश के विधान परिषद में आज दूसरे दिन का सत्र हंगामे से भरा रहा है। विपक्षी दलों और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित हो गई। तो वहीं दोनों आरे से कहासुनी के दौरान नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया। बता दें कि मंगलवार को भी बजट सत्र के पहले दिन भी सदन के अंदर और बाहर दोनों तरफ गहमागहमी का माहौल रहा और पक्ष विपक्ष के दूसरे के ऊपर लगातार हमलावर रहे।

सभापति ने लाल बिहारी यादव की मांग को किया खारिज

दरअसल, लाल बिहारी यादव ने कुंभ पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर सभापति मानवेंद्र सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए इंकार कर दिया। वे पीठ की व्यवस्था का पालन करने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य वेल में बैठ गए थे। इस पर सभापति ने सख्ती से निर्देश दिया कि मार्शल लाल बिहारी यादव को बाहर करें।

सदन के संचालन पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि जनता की भलाई के लिए सदन का सुचारू रूप से चलना बेहद जरूरी है। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, लेकिन जहां जरूरत हो, वहां वे सरकार की आलोचना कर सकते हैं।

यूपी बजट सत्र में वित्त मंत्री ने किया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट सत्र की शुरुआत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी का बजट जन कल्याणकारी होगा। यह बजट जनभावनाओं के अनुरूप तैयार किया जाएगा, जिसमें खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखा जाएगा। साथ ही, ढांचागत विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।

ममता बनर्जी के बयान पर सुरेश खन्ना ने दिया करारा जवाब

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहे जाने पर सुरेश खन्ना ने कहा कि जिन लोगों को इस मामले की पूरी जानकारी नहीं होती, वे इस तरह की विवादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story