×

UP News: संसद सुरक्षा में चूक, अब यूपी विधान भवन की सुरक्षा में होंगे कई बड़े बदलाव

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इससे सबक लेना चाहिए। ऐसी घटनाओं से सुरक्षा को लेकर उपजने वाली आशंका को निर्मूल साबित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

Jugul Kishor
Published on: 15 Dec 2023 3:00 AM GMT
UP News
X

यूपी विधानसभा (सोशल मीडिया)

UP News: संसद में लोकसभा की कार्यवाही के दारौन सुरक्षा में हुई चूक के बाद उत्तर प्रदेश विधान भवन की सुरक्षा की अब नए सिरे से समीक्षा की जाएगी। विधान भवन में प्रवेश से लेकर विधानसभा और विधान परिषद के सदनों की दर्शक दीर्घा तक पहुंचने के दरमियान सुरक्षा जांचों के मौजूदा इंतजाम को फिर से जांचा जाएगा। सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए विजिटर पास की व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि विधान भवन में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के लिए पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भवन और सदन के सुरक्षा घेरे को कोई भेद न सके इसके लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों के साथ ही डिटेक्टर, स्कैनर आदि की व्यवस्था है। हालांकि, संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को देखते हुए वह जल्द ही मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा करेंगे। सदन के अंदर तक सभी की सुरक्षा के लिए अगर कुछ और करना होगा तो उसे भी निश्चित तौर किया जाएगा। विधानसभआ अध्यक्ष महाना ने कहा कि सुरक्षा कारणों से विजिटर पास पर रोक नहीं लगाई जाएगी।

'संसद सुरक्षा में हुई चूक से सबक लेने की जरुरत'

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इससे सबक लेना चाहिए। ऐसी घटनाओं से सुरक्षा को लेकर उपजने वाली आशंका को निर्मूल साबित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षा उपकरणों के साथ सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता सुनिश्चित की जाएगी।

इसलिए की जाएगी यूपी विधान भवन की सुरक्षा की समीक्षा

संसद पर आतंकी हमले की बुधवार (13 दिसंबर) को 22वीं बरसी भी थी। सुबह सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने संसद की सुरक्षा करने के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद 11 बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल चल ही रहा था कि अचानक दो शख्स (सागर शर्मा और मनोरंजन डी) दर्शक दीघा से नीचे सदन में कूद गए। आरोपियों ने संसद के भीतर कलर स्प्रे छिड़कना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इतने में अफरा तफरी मच गई। सांसद जब उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो वे इस टेबल से उस टेबल कूदने लगे। आखिरकार सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इसी बड़ी घटना के बाद उत्तर प्रदेश की विधान भवन की सुरक्षा की अब नए सिरे से समीक्षा की जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story