×

UP Assembly Election: बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवारों का किया घोषणा

बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा वहां 12 और उम्मीदवारों का घोषणा कर दिया है।

Bishwajeet Kumar
Published on: 19 Jan 2022 6:01 PM GMT (Updated on: 19 Jan 2022 6:01 PM GMT)
BSP
X

BSP 

UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का फासला रह गया है। जिससे राज्य में सियासी पारा और चढ़ गया है। राजनीतिक पार्टियां अपना सियासी समीकरण साधने के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के चयन में पूरी ताकत झोंक रही हैं। इन्हीं सबके बीच आज बहुजन समाज पार्टी ने अपने 12 उम्मीदवारों का घोषणा कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने इससे पहले 15 जनवरी को पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों का ऐलान किया था।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जारी किए गए उम्मीदवारों के लिस्ट में पहले चरण (First Phase voting) के विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के प्रत्याशी शामिल है। इस लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी ने अपने कई पुराने नेताओं का नाम काटकर नए नेताओं को शामिल किया है। आज जारी की गई 12 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची मैं खतौली विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना, मेरठ शहर विधानसभा सीट से मोहम्मद दिलशाद, बागपत विधानसभा सीट से अरुण कसाना, साहिबाबाद विधानसभा सीट से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद विधानसभा सीट से कृष्ण कुमार शुक्ला, गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से मदन चौहान, बुलंदशहर विधानसभा सीट से मोबीन कल्लू कुरेशी, खैर विधानसभा सीट से चारुकेन, मथुरा विधानसभा सीट से सतीश कुमार शर्मा, एत्मादपुर विधानसभा सीट से प्रबल प्रताप सिंह और आगरा उत्तरी विधानसभा सीट से शब्बीर अब्बास को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बसपा का गठबंधन

बता दें 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कई छोटे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन भी किया है। जिसमें इंडिया जनशक्ति पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी, पचासी परिवर्तन समाज पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, विश्व शांति पार्टी, आधी आबादी पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड भारत विकास भारत पार्टी जैसे पार्टियों ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन किया है।

इन सीटों पर होगा पहले चरण के लिए मतदान

इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होगा पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होंगे वही आखरी चरण के लिए मतदाता अपने मतों का प्रयोग 7 मार्च को करेंगे चुनाव परिणाम बाकी के 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ 10 मार्च को सामने आएंगे बता दें उत्तर प्रदेश में पहले चरण में जिन शहरों में मतदान होना है उनमें दादरी, नोएडा, सिकंदराबाद, जेवर, मेरठ कैंट, बुलंदशहर, मेरठ साउथ, मेरठ, बरौत, छपरौली, लोनी, बागपत, साहिबाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद, कैराना, हापुड़, दौलाना, शामली थाना भवन, बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना, सीवाल, खास, मीरापुर, किठौर, हस्तिनापुर, गढ़मुक्तेश्वर, अनूपशहर, सयाना, शिकारपुर, देबाई, खैर, अतरौली, बरौली, छर्रा, कोइल, इगलास, अलीगढ़, मंत मथुरा, छाता, गोवर्धन, बलदेव, आगरा साउथ, आगरा कैंट, आगरा नार्थ, एत्मादपुर, आगरा रूरल, फतेहाबाद और फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होगा।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story