Ayodhya News: मतगणना के पहले सपा और BJP समर्थकों ने सरकार बनाने का किया दावा

Ayodhya News: मतगणना के पहले सपा और बीजेपी के समर्थकों ने सरकार बनाने का दावा किया।

NathBux Singh
Report NathBux SinghPublished By Divyanshu Rao
Published on: 8 March 2022 10:55 AM GMT
Ayodhya News
X

मतगणना की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Ayodhya News: अयोध्या उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया पिछले 1 महीने से राजनैतिक गहमागहमी जारी रही लोगों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछार लगा दी लेकिन आम मतदाता अपना रुख खुलकर स्पष्ट नहीं किया उत्तर प्रदेश में फिलहाल राजनैतिक रूप से जो देखने को मिला उसमें कुल मिलाकर सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के बीच चुनाव संपन्न हो गया एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष व देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रांतों के मुख्यमंत्रियों ने भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए शब्द बाणों का खूब खेल किया।

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बनारस में उतार कर कई संदेश देने का काम किया फिलहाल कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव के दौरान उत्साह नहीं नजर आया वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समर्थकों में भरपूर उत्साह दिखाई पड़ रहा था चुनाव कौन जीतेगा मतगणना के पूर्व कह पाना मुश्किल है।

लेकिन दोनों लोगों का दावा है कि हमारी सरकार बनेगी फिलहाल राजनैतिक हलकों में इस बार भारतीय जनता पार्टी का सोशल इंजीनियरिंग कहीं न कहीं टूटता और बिखरता हुआ दिखाई पड़ा फिलहाल किसी दल में कोई लहर नहीं दौड़ रही थी प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग समीकरण दिखाई पड़ा जिसमें जातीय समीकरण मजबूत रहा अपने अपने तरीके से दोनों दलों ने ध्रुवीकरण का अभियान चलाया परंतु जनता में वह फेल नजर आया आरोप-प्रत्यारोप के बीच भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों का मानना है की सरकार तो बीजेपी की बनेगी भले सीट कम मिले वही समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने सपा की सरकार बनने का दावा ठोक दिया है।

मतगणना की प्रतीकात्कम तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

चुनाव अभियान को देखते हुए तमाम ब्यूरोक्रेट्स ने समाजवादी की तरफ हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया यही नहीं आयोध्या जैसे जनपद में जिलाधिकारी के आवास पर बोर्ड के रंग को लेकर अवर अभियंता तक निलंबित कर दिए गए आगामी 10 मार्च को मतगणना की गिनती सुबह शुरू हो जाएगी सरकार किसकी बनेगी इसका संकेत भी 2 घंटे में मिल जाएगा लेकिन इन 2 दिनों में अब इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं समाचार पत्रों की ऑपिनियन शुरू हो गई है।

जिस पर लोगों को कितना भरोसा होगा यह कह पाना भी मुश्किल है लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव इस बार काफी संघर्षपूर्ण दिखाई पड़ा कोई यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है यह चुनाव किसी दल के लिए एक तरफा है सत्ता पक्ष से लेकर , विपक्ष के नेताओं का भविष्य दांव पर लग चुका है वही इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हिंदुत्व का चेहरा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है वह इस परीक्षा में कितना सफल होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एवं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती को खोने के लिए कुछ नहीं है पर इनके भविष्य की राजनीत पर एक संदेश उत्तर प्रदेश का चुनाव जरूर देगा।


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story