TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022 : अब तक लगभग 59.93 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद, विभिन्न धाराओं में 139 एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने अब तक 87 लाख से अधिक प्रचार सामग्रियों को सार्वजनिक स्थानों से हटाया है।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Shreedhar Agnihotri
Published on: 7 Feb 2022 10:36 PM IST
UP Election 2022 : अब तक लगभग 59.93 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद, विभिन्न धाराओं में 139 एफआईआर दर्ज
X

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार (फाइल तस्वीर) 

लखनऊ: प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 87,45,097 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 65,60,127 एवं निजी स्थानों से 21,84,970 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। अब तक विभिन्न धाराओं में 928 एफआईआर (FIR) दर्ज करायी गयी है, जिसमें से विगत दो दिनों में विभिन्न धाराओं में 139 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8438 शस्त्र, 8833 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 267 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 156 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

अब तक हटाये गए 4 लाख से अधिक पोस्टर

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार (Ajay Kumar) शुक्ला ने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 4,53,647 पोस्टर के 28,84,786 बैनर के 21,31,008 तथा 10,90,686 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,98,434 पोस्टर के 9,70,599 बैनर के 6,25,425 तथा 3,90,512 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड (Covid) सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसे लेकर पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।

अब तक 8 लाख से अधिक लाइसेन्सी शस्त्र जमा

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,43,838 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 4535 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 603 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 1632 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी (CRPC) के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 31,26,694 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

अब तक करीब 60 करोड़ कैश बरामद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 59.93 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से 4.92 करोड़ रुपये से अधिक का कैश आज बरामद किया गया है। इसके अलावा आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 34.66 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 12,34,442 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

अब तक 10 हज़ार किलो से अधिक ड्रग जब्त

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 32.15 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 10410 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 99.10 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 826.22 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक 30.08 करोड़ रुपये मूल्य की 254.45 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी, जिसमें से आज 21.55 करोड़ रुपये मूल्य की 56 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं आज बरामद की गयी है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story