TRENDING TAGS :
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने कन्नौज में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात‚ चुनाव जिताने का पढ़ाया पाठ
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ताकत झोंकने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।
UP Election 2022: यूपी के कन्नौज जिले में सपा ने तीनों विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने के बाद अब सियासी रंग को जमाने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सभी नेता और कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में आगे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ जिताने की बात कह रहे हैं। यह बात सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ जाते समय तिर्वा में कही।
आपको बताते चलें कि कन्नौज सपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन इस गढ़ में भाजपा ने 2017 के चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल करके समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक जोरदार झटका दिया था। इस बार समाजवादी पार्टी तीनों सीट जीतने के कयास लगा रही है‚ जिसको लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव लगातार जिले की तीनों विधानसभाओं पर अपनी नजर बनाये हुए है। वह जब भी कन्नौज के रास्ते से निकलते है तो दो मिनट के लिए ही सही लेकिन कार्यकर्ताओं से जरूर मिलते है ताकि कार्यकर्ता उनके समर्थन में बूथों पर डटकर समाजवादी को जीत हासिल करने में सहयोग करें।
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से बूथ जिताने की कही बात
सोमवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव इटावा से लखनऊ जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Express) वे पर तिर्वा में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनके कफिला को रोकना चाह तो भीड़ अधिक होने के कारण वह कार में ही बैठकर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीताने के निर्देश देते रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर जीत दिलाने में जुट जायें‚ जिस पर कार्यकर्ताओं ने उनकाे पूरा भरोसा दिलाया है।
यूपी विधानसभा चुनाव शेड्यूल
इस बार का विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होगा, वहीं आखिरी चरण के लिए मतदाता अपने मतों का प्रयोग 7 मार्च को करेंगे। चुनाव परिणाम उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ 10 मार्च को घोषित होंगे।