TRENDING TAGS :
UP Election 2022: कम मतदान के साथ कई मंत्रियों और कद्दावर नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में आज दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ। दूसरे चरण में प्रदेश के 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जहां शाम पांच बजे तक मतदान प्रतिशत 60.44 रहा।
लखनऊ। यूपी विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की दिक्कतों को दूर किया गया जबकि कुछ स्थानों पर कार्यकर्ताओं में आपसी टकराव की बात सामने आई। कुल मिलाकर प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर हुए मतदान में शाम पांच बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव से कम रहा। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 65.53 प्रतिशत मतदान हुआ था।
प्रदेश के नौ जिलों में हुए मतदान को यदि जिलावार देखा जाए तो सहारनपुर में 67.13 बिजनौर 61.48, मुरादाबाद में 64.88,संभल में 56.93, रामपुर में 60.30,अमरोहा में 66.19, बदायूं में 55.99, बरेली में 57.88 तथा षाहजहांपुर में 55.25 प्रतिषत ही मतदान हुआ।
पिछले विधानसभा चुनाव में सहारनपुर में 73.09,बिजनौर मे 66.51, मुरादाबाद में 66.76, संभल 65.48, रामपुर 63.92, अमरोहा 72.34, बदायूं 59.67 बरेली 62.94 शाहजहांपुर 61.69 प्रतिशत था।
आज मतदान पूरा होते ही प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), वरिष्ठ सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी।
पिछले चुनाव में भाजपा का रहा कब्जा
यूपी में हुए पिछले चुनाव में भाजपा ने अधिकतर सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। इसमें बरेली मंडल की अधिकांश सीटों जिसमें बरेली में नौ में नौ सीटों का अपने पाले में किया था जबकि बदायूं में छह में से पांच तथा शाहजहांपुर में छह में से पांच सीटों को जीतने का काम हुआ था। भाजपा एक बार फिर इस कोशिश मे है कि वह अपना पिछला रिकार्ड दोहरा सके।
ईवीएम में खराबी की खबर
हालांकि कई स्थानों से ईवीएम बिगड़ने की सूचना पर मतदान बाधित रहा। बरेली के बहेड़ी बूथ संख्या 170 पर बिथरी चैनपुर के हिंडोलिया पर ईवीएम धीमी गति से चलने पर उसे भी बदला गया। बूथ संख्या भोजीपुरा के बूथ संख्या 27, 258, 44, 47, 134 पर कैमरे नहीं चल रहे थे। भोजीपुरा विधानसभा के गांव मोहम्मदपुर ठाकरान के मतदाता गांव में बूथ न बनाने और धनुआ गांव के मतदाताओें ने विकास कार्य न होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात कर फर्जी मतदान की षिकायत की।