TRENDING TAGS :
UP Elections 2022: AAP ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के कर्जे व 300 यूनिट बिजली मुफ़्त का वादा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को किसानों, पत्रकारों तथा युवाओं को केंद्रित करते हुए अपना चुनावी घोषणा पत्र 'गारंटी पत्र' जारी किया।
लखनऊ: गुरुवार को राजधानी के गोमती नगर स्थित आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रदेश कार्यालय में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी (AAP) के मेनिफेस्टो का इंतजार जनता को काफी दिनों से था। घोषणापत्र को राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जारी क़िया। उन्होंने कहा कि "आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र कोई जुमला या दिखावा नहीं होता, आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र गारंटी पत्र होता है। इसका मतलब जो वादे हम लोग इस घोषणापत्र में करेंगे, इसमें सारे वादे जमीन पर हम पूरा करके दिखाएंगे।"
पुराने बिल माफ़ व 300 यूनिट बिजली मुफ़्त का वादा
मेनिफेस्टो जारी करते हुए आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि "यह हमारी गारंटी का पत्र है। यह हमारा उत्तर प्रदेश की जनता के साथ करार और एग्रीमेंट है। और इस करार, एग्रीमेंट, गारंटी को हम जमीन पर पूरा करके दिखाएंगे।" आम आदमी पार्टी ने मेनिफेस्टो में बिजली गारंटी, रोजगार गारंटी, शिक्षा गारंटी, महिला सशक्तिकरण गारंटी और किसान गारंटी का वादा किया है। आप ने बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ़ करने की बात कही।
हर साल 10 लाख नौकरियां और किसानों के कर्जे माफ़ करने का वादा
आम आदमी पार्टी ने रोज़गार गारंटी के तहत हर साल 10 लाख नौकरियां और रोज़गार मिलने तक प्रतिमाह ₹5000 बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही है। इसके अलावा, किसान गारंटी के मद्देनजर सभी पुराने बिल माफ़, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, किसानों के सभी पुराने क़र्ज़ माफ़, गन्ने का बक़ाया भुगतान 24 घंटे के अंदर, किसानों के खिलाफ़ सभी फ़र्जी मुकदमें होंगे वापस, गन्ने का भुगतान 24 घंटे के अंदर और अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के अंदर करने की बात कही है।
घोषणापत्र की अहम बातें:-
1. बिजली गारंटी:-
• 300 यूनिट मुफ्त बिजली
• किसानों को मुफ्त बिजली
• पुराने घरेलू बिल माफ़
2. शिक्षा गारंटी:-
• बजट का 25% शिक्षा पर खर्च
• प्राइवेट स्कूलों से शानदार व बेहतर सरकारी स्कूल
3. रोज़गार गारंटी:-
• हर साल 10 लाख नौकरियां
• रोज़गार मिलने तक प्रतिमाह ₹5000 बेरोज़गारी भत्ता
4. महिला सशक्तिकरण गारंटी:-
• हर महिला को मिलेंगे ₹1000 प्रतिमाह
5. किसान गारंटी:-
• सभी पुराने बिल माफ़
• न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी
• किसानों के सभी पुराने क़र्ज़ माफ़
• गन्ने का बक़ाया भुगतान 24 घंटे के अंदर
• किसानों के खिलाफ़ सभी फ़र्जी मुकदमें होंगे वापस
• गन्ने का भुगतान 24 घंटे के अंदर
• अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे के अंदर।