TRENDING TAGS :
UP Election 2022: चौथे चरण के नामांकन के लिए तैयारियां जोरों पर, पुलिसकर्मी और अधिकारियों का हुआ कोरोना जाँच
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चौथे चरण हेतु आज से नामांकन शुरू, नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी। वहीं 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा।
लखनऊ: विधानसभा चुनाव को लेकर एकतरफ जहां सियासी दल अपनी तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं। वहीं प्रशासनिक अमला भी इन चुनावों को बगैर किसी बाधा के संपन्न करवाने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी क्रम में गुरूवार से चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसमे से 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन जिलों में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल है।
लखनऊ स्थित ज़िलाधिकारी कार्यालय में इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों की कोरोना जांच की गई। जांच में निगेटिव आने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों को ही योगदान देने के लिए कहा जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के अनुसार चौथे चरण में कुल दो करोड़ बारह लाख नब्बे हजार पांच सौ चौंसठ मतदाता हैं। जिनमे पुरूषों की संख्या 1,14,03,306 और महिलाओं की संख्या 98,86,286 और शेष 972 मतदाता थर्ड जेंडर से आते हैं। चौथे चरण में नामांकन की अंतिम तारीख तीन फरवरी, नामांकन की जांच चार फरवरी और नाम वापसी की अंतिम तारीख सात फरवरी है। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को कराया जाएगा। वहीं चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार नामांकन के दौरान भीड़ और किसी प्रकार के जुलूस की सख्त मनाही है।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा। वहीं मतगणना की तारीख 10 मार्च को निर्धारित की गई है। कोरोना को देखते हुए इस बार बड़ी रैलियों और सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य में सत्तारूढ बीजेपी और सपा के खिलाफ कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।