×

अखिलेश बोले- कहां गया स्वच्छता का जिम्मा उठाने वाला झाडूं, दो दिन बाद रोमियो का कोई पता नहीं

यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन के बाद कहां गए रोमियो? यूपी को स्वच्छ बनाने का जिम्मा....

sujeetkumar
Published on: 19 May 2017 3:16 PM IST
अखिलेश बोले- कहां गया स्वच्छता का जिम्मा उठाने वाला झाडूं, दो दिन बाद रोमियो का कोई पता नहीं
X

लखनऊ: यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन के बाद कहां गए रोमियो? यूपी को स्वच्छ बनाने का जिम्मा उठाने वाला झाडूं सिर्फ एक दिन ही चला, बाकि के दिन कहा चला? बीजेपी का घोषणा पत्र, पीएम की स्पीच और राज्यपाल का अभिभाषण दिखा कर उन्होंने पूछा कि कौन सा सही है?, अखिलेश यादव ने शुक्रवार (19 नई) को विधानसभा में बीजेपी पर खूब तंज कसा।

गाय की वजह से आदमी की जान ले ली

अखिलेश ने कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था कि हमारे नेता अधिकारी इतना अच्छा झाडू लगाते है। मैं बुंदेलखंड गया था वहां सिर्फ अन्न गाय दिखाई दी, गाय ही हमें रास्ता दिखा रही थी, सभी सड़कों और डिवाइडर पर गाय ही दिखाई दी थी। बताओ गाय की वजह से आदमी की जान ले ली।

ये जो भी है हम समाजवादियों का किया हुआ है

राज्य सरकार आप नफरत फैलाना चाहते हैं। कनून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 100 नंबर लागू करना कितना मुश्किल था, मैं तो कहता हूं कि सरकार के लोग 100 नंबर जाकर देखें। 100 नंबर सबसे बेहतरीन सिस्टम है, ये आपके भी घोषणा पत्र में है। ये जो भी है हम समाजवादियों का किया हुआ है।

ये है बीजेपी की सरकार

अखिलेश ने मथुरा कांड के पर कहा कि सरकार कानून व्यवस्था में पिछड़ गई है, मथुरा को आप नहीं सभाल पा रहे है। हमारी सरकार की याद मत दिलाना, ये आपकी सरकार है। एम्बुलेंस और बस को झंडा दिखाया वो योजनाएं मेरी शुरू की हुई थी। मैं पहले से ही 90 प्रतिशत का काम कर चुका हूं, आपको 10% प्रतिशत काम करना है। काम जल्दी शुरु किजिए नहीं तो 2019 में कुछ नहीं दिखा पाओगे।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story