TRENDING TAGS :
UP Assembly Session 2022 : अखिलेश यादव का धरना खत्म, भाजपा सरकार पर बोला जोरदार हमला
UP Assembly Session 2022: अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा आज BJP के खिलाफ विरोध करते हुए अपने सभी सदस्यों विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों के साथ सपा कार्यालय से पैदल मार्च कर रही है।
UP Assembly Session 2022 :उत्तर प्रदेश में सोमवार (19 सितंबर) से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मगर, उससे पहले राज्य का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी विधायक और एमएलसी पार्टी दफ्तर से विधान भवन तक पैदल मार्च निकाला। दूसरी तरफ, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर यात्रा रोक दी। जिसके इसके बाद अखिलेश यादव सड़क पर ही विधायकों के साथ धरने पर बैठ गए।
आपको बता दें कि, सपा का यह पैदल मार्च जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर है। महंगाई, बेरोजगारी और लॉ एंड ऑर्डर सरीखे मुद्दों को लेकर मार्च निकाला जा रहा है। हालांकि, अखिलेश यादव का यह मार्च महज 3 किलोमीटर का होगा। लेकिन, माना जा रहा है कि इस पद यात्रा से वह अपने विरोधियों को बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक पार्टी कार्यालय से चलकर राजभवन के सामने से होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने से गुजरेंगे। फिर, वहां से विधायक हजरतगंज चौराहे (Hazratganj Crossroads) से लोक भवन के समक्ष विधान भवन के अंदर गेट नंबर एक से प्रवेश करेंगे।राष्ट्रीय लोकदल (RLD) भी अपने विधायकों के साथ प्रदर्शन करेगी।