×

सोशल मीडिया पर होगा यूपी विधानसभा कार्यवाही का लाइव प्रसारण, विधायकों का प्रबोधन 20 और 21 मई को

उत्तर प्रदेश विधानसभा की आगामी 23 मई से प्रारंभ हो रही कार्यवाही पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रही है। इसके साथ ही कार्यवाही का लाइव प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 11 May 2022 3:31 PM IST
Live telecast of UP assembly proceedings will be held on social media, enlightenment of MLAs on May 20 and 21
X

बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) की आगामी 23 मई से प्रारंभ हो रही कार्यवाही पूरी तरह से पेपरलेस (paperless) होने जा रही है। इसके साथ ही कार्यवाही का लाइव प्रसारण (Live Broadcast) यूट्यूब और फेसबुक पर किया जाएगा। आगामी 20 और 21 मई को प्रबोधन कार्यक्रम (Orientation Program) होगा जिसमें नए विधायकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने पत्रकारों को बताया कि आज सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। हालाकि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) किसी व्यक्तिगत कार्य के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा मंडप में 479 सीटे ही थी पर अब यहां 37 सीटे और बढाई गई है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि देश की हर विधानसभा को एक ही पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

विधानसभा की कार्यवाही को हर विभाग से जोड़ा गया

साथ ही विधानसभा की कार्यवाही (Assembly proceedings) को हर विभाग से जोड़ने का काम किया जाएगा। अब देश की सारी विधानसभा एक पोर्टल (Portal) पर होंगी। उन्होंने कहा ई-विधान में प्रश्न का उत्तर भी होगा। साथ ही पूरा एजेंडा भी इसमें शामिल होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हर सदस्य अब अपने प्रश्न पर दो अनुपूरक ही कर सकेगा। महाना ने बताया कि अब 301 की नोटिस किसी सदस्य के अनुपस्थित होने पर नहीं ली जाएगी।

बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस महीने 20 और 21 को प्रबोधन कार्यक्रम होगा जिसमें नए विधायको को नियमावली के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद प्रबोधन कार्यक्रम में डिजिटल जानकारी देने के लिए विधान मंडप में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा।


बैठक करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack


विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण यूट्यूब-फेसबुक पर

उन्होंने बताया कि विधानसभा के हो जाने से कार्यवाही का लाइव प्रसारण यूट्यूब-फेसबुक के माध्यम से (Live broadcast via YouTube-Facebook) होगा जिसे आमजन भी देख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जनता अपने विधायक के बारे में जान सकेगी। यूपी विधानसभा में हर विधायक की सीट निर्धारित होगी। अपनी सीट पर लगे टैबलेट से लॉगिन करके ही विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो पाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्री अगर सदन की कार्यवाही के बीच में कोई अपनी सीट से दूसरी सीट पर जाकर बैठते हैं और कुछ बोलते हैं तो जिस विधायक के लिए सीट होगी उसी विधायक का नाम शो होगा। विधान भवन में इसके लिए कंट्रोल रूम भी होगा। जो डिजिटली इस पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित करेगा।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story