×

UP Assembly Winter Session: कल से शुरू होगा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र, यूपी विधानसभा का अंतिम सत्र होगा

UP Assembly Winter Session: विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। चुनावी तैयारियों के बीच शुरू हो रही इस विधानसभा की कार्यवाही को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरने की योजना बनाई है।

Network
Written By NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 14 Dec 2021 10:10 PM IST
UP Vidhan Sabha
X

यूपी विधानसभा की फाइल तस्वीर (फोटो-न्यूजट्रैक)

UP Assembly Winter Session 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Winter Session 2021) का तीन दिवसीय लघु सत्र बुधवार से प्रारम्भ हो रहा है। 17वीं विधानसभा का शीतकालीन यह अंतिम सत्र होने जा रहा है। सत्र के दौरान राज्य सरकार लेखानुदान लाकर अगले चार महीने का बजट प्रस्तुत करेगी। पहले दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) काफी हंगामेदार हो सकता है। चुनावी तैयारियों के बीच शुरू हो रही इस विधानसभा की कार्यवाही को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरने की योजना बनाई है। सपा, कांग्रेस और बसपा प्रदेष की योगी सरकार को कानून व्यवस्था किसानों को मुद्दे तथा अन्य वादों को पूरा करने को लेकर हंगामा कर सकती हैै।विधानसभा की कार्यवाही के दौरान द्वितीय अनुपूरक अनुदानों की मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 का आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

विधानसभा लखनऊ की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 15 दिसम्बर के कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष, सुखदेव राजभर (Sukhdev Rajbhar) एवं सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) एवं उनके सहयोगियों की असामायिक निधन के निर्देश दिए जाने के बाद अगले दिन के लिए विधानसभा स्थगित कर दी जाएगी। इसके अगले दिन यानी 16 दिसम्बर को पूर्वान्ह सदन की कार्यवाही षुरू होने के बाद द्वितीय अनुपूरक मांगों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जायेगा। बजट प्रस्तुतीकरण के उपरांत प्रश्न लिये जायेंगे।

उसके उपरांत सदन के एजेण्डा के अनुसार सामान्य कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसी दिन शाम को विधान सभा के सदस्यों का फोटो ग्रुप का आयोजन होगा। इसके बाद 17 दिसम्बर को सदन में द्वितीय अनुपूरक मांगों पर चर्चा एवं पारण किया जायेगा।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story