×

UP Assembly Winter Session 2024: हंगामेदार होगा सत्र, विपक्ष संभल हिंसा समेत इन मुद्दों पर सरकार से मांगेगा जवाब

UP Assembly Winter Session 2024: रविवार को सर्वदलिय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा था कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के कारण ही लोकतंत्र मजबूत होता है।

Abhinendra Srivastava
Published on: 16 Dec 2024 9:50 AM IST (Updated on: 16 Dec 2024 10:55 AM IST)
UP Assembly Winter Session 2024: हंगामेदार होगा सत्र, विपक्ष संभल हिंसा समेत इन मुद्दों पर सरकार से मांगेगा जवाब
X

UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विधान मंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। संभावना है कि इस सत्र में संबल मुद्दे को लेकर बहस हो सकती है। वहीं, राज्य सरकार मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।

रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी दलों ने सदन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया लेकिन जानकारों का मानना है कि इस बीच चर्चाओं में रहे कुछ मुद्दों को लेकर शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने के आसार हैं।

रविवार को सर्वदलिय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा था कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा-परिचर्चा के कारण ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश के लिए मानक और आदर्श के रूप में प्रदर्शित होती है।

विधानसभा में इन मुद्दों पर हो सकती है बहस

उत्तर प्रदेश में इस वक्त संभल हिंसा से लेकर बिजली निजीकरण का मुद्दा गर्म है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल बिजली निगमों के निजीकरण का विरोध बढ़ता जा रहा है। तमाम ऊर्जा संगठन और कर्मचारी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वही संगठनों ने जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस मुद्दे को सदन में उठाने का आग्रह किया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बिजली निजीकरण के मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा में उठाने का वादा भी किया है। वही बताया जा रहा है कि संभल में जिस तरह से हिंसा हुई और उस पर पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई उसको लेकर समाजवादी पार्टी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कई गंभीर सवाल कर सकती है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। वहीं बताया जा रहा है कि शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष की बैठकों में रणनीति तय की गई है कि संभल और बहराइच हिंसा के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे साथ ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और बुलडोजर एक्शन भी पर सवाल पूछे जाएंगे।

ओम प्रकाश राजभर का बयान

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "सरकार जो विकास के लिए काम कर रही है उन्ही मुद्दों को लेकर कटिबद्ध है। हमेशा प्रयास होता है कि प्रदेश का विकास हो, जो योजनाओं बनी है उसे आम आदमी तक पहुंचाया जाए। इसको लेकर सदन में चर्चा होगी...जो चीज़े जनता के लिए हित की हैं उन योजनाओं की जानकारी सदन के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा और विकास के जो भी काम हैं वो सरकार बखूबी कर रही है और करती रहेगी...

समाजवादी पार्टी का विधानसभा के अंदर धरना

सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों और एमएलसी ने संभल में हुई घटना पर विरोध जताते हुए विधानसभा के अंदर धरना दिया।


विधानसभा सत्र पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है, ''सत्र होता है, लेकिन अगर कामकाज होगा तो सत्र चलता रहेगा। हालांकि, अगर कामकाज नहीं होगा तो बिना कामकाज के सत्र नहीं चल सकता। चर्चा के लिए तैयार रहें..."

यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी का बयान




Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story