×

UP Assembly Winter Session 2024: 14 हजार करोड़ का हो सकता है यूपी का अनुपूरक बजट

UP Assembly Winter Session 2024: मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में अनुपूरक बजट को पेश करेंगे।

Abhinendra Srivastava
Published on: 17 Dec 2024 9:42 AM IST (Updated on: 17 Dec 2024 11:27 AM IST)
UP Assembly Winter Session 2024: 14 हजार करोड़ का हो सकता है यूपी का अनुपूरक बजट
X

योगी सरकार अनुपूरक बजट  (photo: social media ) 

UP Assembly Winter Session 2024: उत्तर प्रदेश विद विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस बजट का आकार करीब 14000 करोड़ रुपए का हो सकता है। मुख्य रूप से इसमें महाकुंभ के लिए कराए जाने वाले विकास कार्य और जेवर एयरपोर्ट के लिए धन का आवंटन हो सकता है। यह दूसरा अनुपूरक बजट है। बीते 30 जुलाई को योगी सरकार ने 12,909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया था। इस वर्ष फरवरी में योगी सरकार ने करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था। वहीं फरवरी में करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया गया था।

क्या होता है अनुपूरक बजट?

जब पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता पड़ती है तब अनुपूरक बजट सरकार तब पेश करती है। जो खर्च नई योजनाओं के लिए जरूरी है या वह खर्च जो अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया जा सका, उन खर्चों को शामिल करने के लिए भी अनुपूरक बजट पेश किया जाता है।

मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में अनुपूरक बजट को पेश करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री के आवास पर कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें इस बजट के मसौदे पर मुहर लगेगी।

आज भी हो सकता है हंगामा

सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन पल्लवी पटेल के प्रदर्शन की खबर आई। पल्लवी पटेल ने सदन में सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार की गंभीर आरोप लगाए तो विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें बोलने से रोका गया, इसके बाद पल्लवी पटेल विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास प्रदर्शन पर बैठ गई और देर रात तक वह वहीं बैठी रही। तो वहीं सोमवार को सदन शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। संभावनाएं है कि विपक्ष द्वारा आज फिर हंगामा किया जा सकता है।

सीएम आवास पर योगी कैबिनेट की हुई बैठक

मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट के पहले मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत सभी मंत्री मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story