×

UP News: बड़े आतंकी हमले की साजिश हुई नाकाम! यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी को किया गिरफ्तार, 18 साल से चल रहा था फरार

UP News: यूपी ATS की टीम को मुरादाबाद में उल्फत के होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया...

Hemendra Tripathi
Published on: 8 March 2025 1:51 PM IST
UP ATS Arrested Hizbul Mujahideen Terrorist
X

UP ATS Arrested Hizbul Mujahideen Terrorist

UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार आतंकी साजिशों को नाकाम करने के लिए यूपी STF और यूपी ATS की टीमें लगी हुई हैं। इन्हीं सबके बीच यूपी ATS की टीम की हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी। ATS की टीम ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आतंकी उल्फत एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग में था। इसी बीच यूपी ATS की टीम को मुरादाबाद में उल्फत के होने की जानकारी मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

18 वर्षों से फरार चल रहा था 25 हजार का इनामी आतंकी उल्फत हुसैन

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी उल्फत हुसैन बीते 18 साल से फरार रहकर पुलिस से बचते हुए इधर उधर छिप रहा था। जिसके चलते मुरादाबाद कोर्ट ने जनवरी 2015 और मार्च 2025 में आतंकी उल्फत हुसैन के खिलाफ वारंट जारी किया, जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने आतंकी आतंकी उल्फत हुसैन के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। ATS टीम से मिली जानकारी के अनुसार, उल्फत हुसैन अपने इस नाम के अलावा कई अन्य नामों से अलग अलग स्थानों पर रह रहा था। जानकारी में पता चला कि अभियुक्त उल्फत हुसैन अपने अन्य नाम मोहम्मद सैफुल इस्लाम, अफजाल, परवेज, हुसैन मलिक आदि नामों से लोगों के बीच पहचान छिपाकर रह रहा था।

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आतंकी उल्फत हुसैन

ATS टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाला उल्फत हुसैन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य रह चुका है। जानकारी करने पर पता चला कि उल्फत हुसैन के द्वारा साल 1999 से 2000 तक पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) में ट्रेनिग ली गई। उल्फत हुसैन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (POK) से ट्रेनिग करने के बाद यूपी के मुरादाबाद आया था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इतना ही नहीं, जुलाई 2001 में उल्फत हुसैन को 1 AK 47 ,1 AK 56, 2 पिस्टल 30 बोर,12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलो विस्फोटक पदार्थ और 560 जिंदा कारतूस के साथ 8 मैगजीन के सहित गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कोर्ट से जमानत पर छूटने के बाद लगातार फरार चल रहा था।

Admin 2

Admin 2

Next Story