×

बब्बर खालसा के दो और आतंकी गिरफ्तार, लखीमपुर पुलिस-ATS ने दबोचा

aman
By aman
Published on: 19 Sept 2017 3:18 PM IST
बब्बर खालसा के दो और आतंकी गिरफ्तार, लखीमपुर पुलिस-ATS ने दबोचा
X
बब्बर खालसा के दो और आतंकी गिरफ्तार, लखीमपुर पुलिस-ATS ने दबोचा

लखनऊ: यूपी पुलिस की एटीएस ने आज (19 सितंबर) लखीमपुर खीरी पुलिस की सहायता से बब्बर खालसा से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पंजाब तथा हरियाणा पुलिस की सूचना पर यूपी एटीएस ने लखीमपुर खीरी पुलिस की मदद से बब्बर खालसा से जुड़े दो आतंकियों को हिरासत में लिया। इन दोनों के हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की आशंका है।

बता दें, कि सतनाम सिंह निवासी सिकंदरपुर को लखीमपुर कोतवाली पुलिस, जबकि दूसरे संदिग्ध को मैलानी की पुलिस अपने साथ ले गई है। इसके अलावा अन्य की भी तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें ...UP: ATS को बड़ी सफलता, बब्बर खालसा का जसवंत उन्नाव से गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने नाभा जेल पटियाला, पंजाब से नवम्बर 2016 में भागने वाले अभियुक्तों को हथियार आपूर्ति करने और सहयोग देने के प्रकरण में पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह टोनी पुत्र बलदेव सिंह को जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसको कोतवाली नाभा के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें ...बब्बर खालसा का आतंकी बलवंत सिंह लखनऊ से गिरफ्तार



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story