TRENDING TAGS :
एटीएस के 24 सशस्त्र कमांडो ने 'देवा शरीफ' में मार्च कर शांति व सुरक्षा का दिलाया अहसास
बाराबंकी : कुछ दिन पहले ही देश के कई धर्मस्थलों व प्रसिद्ध स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई एलर्ट जारी किया था। जिसके मद्देनज़र बाराबंकी की विश्वविख्यात महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी। इसके साथ ही देवा कस्बे में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया था।
ये भी देखें : आरंभ है प्रचंड ! सत्ता का नशा अब बीजेपी वालों के सिर चढ़ा….कब्जे को लेकर दबंगई शुरू
जो रब है, वही राम है! के संदेश के जरिये दुनिया में शांति का पैगाम देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगार परिसर व कस्बे में आज यूपी एटीएस के 24 कमांडों ने दरगाह व देवा कस्बे में पैदल भ्रमण किया और नागरिकों को शांति व सुरक्षा का अहसास कराया। इस सशस्त्र कमांडो टीम में 24 कमांडों व पुलिसकर्मी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस समय दरगाह शरीफ पर कुल का मेला चल रहा है जिसमे पूरे देश से हजारों लोग आ रहे हैं।