×

Lucknow News: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G-20 के दौरान यूपी ATS-STF ड्रोन से करेगी निगरानी, पुलिस रहेगी हाई अलर्ट पर

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 (G-20) की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

Sunil Mishraa
Published on: 9 Feb 2023 1:44 AM GMT
X

Lucknow News (Pic: Newstrack)

Lucknow News: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां की जा रही है 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर यूपी पुलिस ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 (G-20) की बैठकों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने STF और ATS को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं

स्पेशल फोर्स की होगी तैनाती

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा जी-20 इवेन्ट्स के अवसर पर किये गये सुरक्षा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कमिश्नरेट लखनऊ में दिनांक 10.02.2023 से 12.02.2023 तक आयोजित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 तथा प्रदेश में जी-20 इवेन्ट्स से सम्बन्धित 11 चरणो में बैठकें विभिन्न कमिश्नरेट लखनऊ, आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर में दिनांक 11.02.2023 से 27.08.2023 के मध्य प्रस्तावित हैं तथा दिनांक 13.02.2023 से 15.02.2023 तक लखनऊ में आयोजित बैठक से सम्बन्धित एयरपोर्ट, आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल तथा आवागमन के मार्गों पर उच्चतम् स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। आयोजन स्थल, एयरपोर्ट, प्रवास स्थल, भ्रमण स्थल व आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्ट्रेटजिक योजनाबद्ध पुलिस व्यवस्थापन किया गया है उत्तर प्रदेश पुलिस की विशिष्ट ऑपरेशनल यूनिट्स यथा स्पेशल टास्क फोर्स(एस0टी0एफ0), एण्टी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ए०टी०एस०) को अलर्ट पर रखते हुए दुर्दान्त अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया तत्वों पर अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

महत्वपूर्ण स्थलों पर एण्टीएस स्पॉट की रहेगी नजर

कुछ चिन्हित महत्वपूर्ण स्थलों पर एण्टी०एस० स्पॉट (SPOT) टीम को लगाया गया है। समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ उच्चकोटि का समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की माइकोप्लानिंग करते हुए समन्वित कार्ययोजना के अनुसार यातायात/सुरक्षा प्रबन्ध किया गया है तथा व्यवस्था को संचालित करने हेतु ऑपरेशनल कमाण्ड कण्ट्रोल सेन्टर, आकस्मिक व्यवस्थाओं हेतु स्थापित किया गया है। कार्यक्रम से सम्बन्धित हॉट-स्पॉट चिन्हितकर, ड्यूटी के दौरान समुचित प्रशिक्षण प्राप्त व्यवसायिक दक्ष, उत्कृष्ट व सॉफ्ट-स्किल वाले महिला/पुरूष पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।

यथावश्यक स्ट्रैटजिक रूप से ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। आयोजन के दौरान अभिसूचना तन्त्र का उच्च स्तरीय सक्रियकरण कर संदिग्धों व अराजकतत्वों को सूचीबद्ध कर निगरानी हेतु लगाया गया है। मुख्यालय स्तर से आयोजन हेतु 24 आई०पी०एस० अधिकारी, 68 पी0पी0एस0 अधिकारियों के साथ-साथ 5415 अराजपत्रित अधिकारी / कर्मचारीगण के साथ 13 कम्पनी पी0ए0सी0, 03 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 के अतिरिक्त एण्टीड्रोन सिस्टम, एटीएस व एसटीएफ कमाण्डो को आवश्यक उपकरणों के साथ-साथ उपरोक्त कार्यक्रम के कुशल यातायात लन / सुरक्षा प्रबन्धन हेतु व्यवस्थापित किया गया है। उपरोक्त आयोजन के दौरान फायर सर्विस के वरिष्ठ प्रशिक्षित एवं कुशल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के फायर सर्विस टेण्डर को भी यथास्थान ड्यूटी प्वाइंट्स पर व्यवस्थापित किया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story