×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP BEd JEE Exam 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, पकड़े गए कई फर्जी प्रवेश पत्र

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केंद्रों में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आज समापन हुआ।

Krantiveer
Report KrantiveerPublished By Ashiki
Published on: 7 Aug 2021 12:10 AM IST
UP BEd JEE Exam 2021
X

कांसेप्ट इमेज 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केंद्रों में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आज समापन हुआ। जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 90% रही वहीं प्रयागराज में परीक्षा के दौरान 2 अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए भी पकड़ा गया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 1476 केंद्रों में आज बीएड प्रवेश परीक्षा का समापन हुआ। जानकारी के मुताबिक बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रदेश के 1476 केंद्रों पर 591305 परिवार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें परीक्षा के दौरान 532076 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और उपस्थिति 90 परसेंट रही. इनमें से 52 नेत्र हीन अभ्यर्थी भी सम्मिलित हुए। जिन्हें नियम अनुसार परीक्षा केंद्र पर श्रुत लेखक भी उपलब्ध कराया गया।

वहीं कुछ विभिन्न केंद्रों पर ऐसे भी अभ्यर्थी रहे दिन का तापमान सामान्य से अधिक पाए जाने के कारण आइसोलेट कक्ष में बैठाकर परीक्षा संपन्न कराई गई। उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक अमिता बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के दौरान बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए अभ्यर्थियों,कक्ष निरीक्षकों और नोडल अधिकारियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकाल और निर्देशों का कठोरता से पालन कराया गया वही नकल की रोकथाम को लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे राउटर आदि की व्यवस्था की गई थी इस दौरान बायोमेट्रिक एवं तकनीकी की सहायता से कुछ संदिग्ध प्रकरण जानकारी में भी मिले। जिनकी आवेदन पत्र में अंकित मूल्य अभ्यर्थी के विवरण से मिलान कर उसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में प्रतापगढ़ में उप नोडल केंद्र पर तथा दूसरी पाली में शामली उप नोडल केंद्र पर एक महिला व्यक्ति द्वारा फर्जी प्रवेश पत्र की सहायता से परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रयास भी किया गया था, जिसके बाद संबंधित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को दे दी इस पर तत्काल डाटा से मिलान करने पर यह प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि प्रयागराज उप नोडल शहर के अंतर्गत 2 अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया है वहीं बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद अमिताभ बाजपेई ने आयोजन के बाद संबंधित स्थानीय अधिकारियों ने यह सूचना लखनऊ विश्वविद्यालय को दी इस पर तत्काल डाटा से मिलान करने पर यह प्रवेश पत्र फर्जी पाया गया।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story