×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे BJP विधायक, लेकिन किया कुछ ऐसा कि मालिक ने पकड़ा माथा

aman
By aman
Published on: 15 May 2017 4:22 PM IST
बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे BJP विधायक, लेकिन किया कुछ ऐसा कि मालिक ने पकड़ा माथा
X
बैलगाड़ी से असेंबली पहुंचे BJP विधायक जवाहर लाल, नहीं दिया मालिक को पैसा

बैलगाड़ी से असेंबली पहुंचे BJP विधायक जवाहर लाल, नहीं दिया मालिक को पैसा

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सोमवार (15 मई) को एक तरफ जहां विधानसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर कुछ विधायक मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचकर चर्चा में रहे। विधान भवन के प्रांगण में एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बैलगाड़ी से पहुंचे, तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक ई-रिक्शा से आए। लेकिन हद तो तब हो गई जब बैलगाड़ी से आने वाले विधायक ने बैलगाड़ी मालिक को पैसा नहीं दिया।

यूपी विधानसभा में आज (15 मई) को संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी सदस्यों के राज्यपाल के अभिभाषण का भले ही जमकर विरोध किया हो लेकिन बैलगाड़ी से आने वाले माननीय सुर्ख़ियों में रहे। इस बार भी विधानसभा में कुछ ऐसे माननीय हैं, जो अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा का विषय बन गए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें बिना पैसा दिए ही सदन में चले गए विधायक जी ...

..जब फंसा वाहन पास का मसला

ऐसे ही झांसी के गरौठा से बीजेपी विधायक हैं जवाहर लाल राजपूत। जवाहर लाल आज विधान भवन बैलगाड़ी से पहुंचे। खुद को किसान बताने वाले झांसी के ये माननीय जब बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे तो लोग हैरत में पड़ गए। हालांकि, पहले में गेट पर वाहन पास का मसला फंसा। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जाने दिया। अंदर विधायक की बैलगाड़ी देखने वालों का तांता लग गया। उनकी हरकत पर सुरक्षाकर्मियों से लेकर दूसरे विधायक मुस्कुराते नजर आए।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कितने दिनों में झांसी से लखनऊ पहुंचा बैलगाड़ी वाला ...

राइनी पहुंचे ई-रिक्शा से

ऐसे ही एक अन्य माननीय थे श्रावस्ती के भिनगा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक मोहम्मद असलम राइनी। राइनी भी अलग अंदाज में विधान भवन पहुंचे। उन्होंने विधानसभा के मुख्य द्वार तक का सफर ई-रिक्शा से तय किया।

मालिक करता रहा विधायक जी का इंतजार

बैलगाड़ी वाले विधायक के मामले में उस वक़्त नया मोड़ आया जब बैलगाड़ी का मालिक धूप में खड़े भूख से परेशान नजर आया। बीजेपी विधायक तो बैलगाड़ी से उतरकर शान से विधानसभा चले गए लेकिन बैलगाड़ी मालिक राम लखन यादव विधायक जी का इंतजार करता रहा। वह परेशान था कि बिना पैसा दिए विधायक सदन में चले गए, अब वह खाना कैसे खाएगा।

एक हफ्ते में पहुंचा था झांसी से लखनऊ

राम लखन ने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से धीरे-धीरे बैलगाड़ी से झांसी से लखनऊ पहुंचा था। विधायक के समर्थकों ने उसे मेहनताना देने का वादा किया था, लेकिन अब वह अकेला है। उसे समझ नहीं आ रहा है क्या करे। इस शहर में वह किसी और को जानता भी नहीं है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें माननीय की बैलगाड़ी सवारी ...

बैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे BJP विधायक, लेकिन किया कुछ ऐसा कि मालिक ने पकड़ा माथाबैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे BJP विधायक, लेकिन किया कुछ ऐसा कि मालिक ने पकड़ा माथाबैलगाड़ी से विधान भवन पहुंचे BJP विधायक, लेकिन किया कुछ ऐसा कि मालिक ने पकड़ा माथा



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story