TRENDING TAGS :
राज्यपाल आनंदीबेन से मिले राधामोहन सिंह, योगी सरकार पर दिया बड़ा बयान
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा कैबिनेट विस्तार पर फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन में बदलाव की खबरों के बीच यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने आज (रविवार) को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। राजभवन पहुंचे राधामोहन सिंह से पत्रकारों ने जब मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यूपी सरकार और संगठन अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ सीटें खाली हैं जिसपर सही समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैसले लेंगे। राज्यपाल से मुलाकात पर राधा मोहन सिंह ने कहा, राज्यपाल पुरानी परिचित हैं और आज तक मिल नहीं पाया था। आज उसी औपचारिकता को लेकर मिलने आया हूं।
योगी मंत्रिमंडल में 6 पद हैं खाली
उत्तर प्रदेश सरकार में अधिकतक 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं। मौजूदा समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं। इस तरह से यूपी सरकार में फिलहाल कुल 54 मंत्री हैं, जिसके लिहाज से 6 मंत्री पद अभी भी खाली है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक
इससे पहले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक हुई। बता दें अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमान संभाल ली है। जेपी नड्डा के घर दो दिवसीय महामंथन के पहले दिन शनिवार को संगठन के महासचिवों और विभिन्न मोर्चों के अध्यक्षों के साथ आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों पर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान सेवा ही संगठन के कामकाज की समीक्षा भी हुई। वहीं आज रविवार को 2022 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा संभावित है।