TRENDING TAGS :
UP Block Pramukh Election 2021:सहारनपुर में जिलाधिकारी ने मतदान स्थल का लिया जायजा, दिए जरुरी दिशा-निर्देश
UP Block Pramukh Election 2021: सहारनपुर में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसुचना जारी कर दी गई है। नामांकन 8 जुलाई को वहीं चुनाव व रिजल्ट 10 जुलाई को ही घोषित कर दी जाएगी।
Saharanpur News: सहारनपुर में ब्लॅाक प्रमुख के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चुनाव के लिए लोकल स्तर पर सारे प्रबंध कर दिए गए हैं, चुनाव के लिए नामांकन 8 जुलाई को औऱ चुनाव व रिजल्ट 10 जुलाई को ही आ जाएंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मतदानस्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।
चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराना प्रशासन की प्राथमिकता है
आपको बता दें की सहारनपुर प्रशासन की 8 से 10 जुलाई तक होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब 8 जुलाई से ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं। जिलाधकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जनपद में क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों के सामान्य निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने हैं जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं
जनपद में 08 जुलाई को नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। 09 जुलाई को नाम वापसी तथा 10 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। जनपद के 11 क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों में से दो पद अनुसूचित जाति, 3 पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि एसडीएम तथा इसी पद के अन्य रैंक के अधिकारियों को RO बना दिया गया है।
चुनाव की तैयारी सभी पूर्ण कर ली गई हैं इसके अलावा अन्य कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भी इसमें सहायता ली जाएगी चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा इसके अलावा मास्क का भी प्रयोग सुनिश्चित किया जाएगा। सभी मतदाता कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पुलिस ने कहा की चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराया जाएगा।