TRENDING TAGS :
UP Board 10th Results 2022: रायबरेली का जलवा, तीन छात्रों ने टॉप टेन रैंकिंग में बनाया स्थान
बछरावां के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के छात्र अजय प्रताप सिंह ने 600 में से 578 नंबर लाकर 96.33 फीसदी अंकों के साथ 8 वीं रैंक हासिल की है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इन सभी को बधाई दी है।
UP Board 10th Results: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में रायबरेली के छात्रों ने टॉप 10 रैंकिंग में स्थान बनाया है। रायबरेली के तीन स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। मुराई बाग के आदर्श शिक्षा निकेतन के छात्र अथर्व श्रीवास्तव ने 600 में से 582 नंबर हासिल कर 97 फीसदी अंको के साथ पांचवी रैंक हासिल की है जबकि इसी विद्यालय की छात्रा कशिश यादव ने 600 में से 579 नंबर हासिल कर 96.50 फ़ीसदी अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में सातवी रैंक हासिल की है।
बछरावां के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के छात्र अजय प्रताप सिंह ने 600 में से 578 नंबर लाकर 96.33 फीसदी अंकों के साथ 8 वीं रैंक हासिल की है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इन सभी को बधाई दी है।
माता पिता और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
पांचवी रैंक हासिल करने वाले अथर्व श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। सातवी रैंक लाने वाली कशिश यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है ।उसका कहना है कि इस सफलता में उसके माता-पिता और विद्यालय के गुरुजनों का बहुत बड़ा हाथ है। परीक्षा की तैयारी में इन सब का सहयोग मिला है।
डॉक्टर बनना चाहते है अथर्व
पांचवी रैंक हासिल करने वाले अथर्व श्रीवास्तव का सपना डॉक्टर बनने का है।उसका कहना है कि डॉक्टर बनकर वह अपने समाज और देश की सेवा करना चाहता है साथ ही अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना चाहता है। उसका कहना है कि बचपन से ही उसका सपना डॉक्टर बनने का रहा है और यही मेरे माता पिता का सपना भी है।