×

UP Board Exam 2022: पहले दिन 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन चार लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 25 March 2022 10:09 AM IST
UP Board Exams 2022
X

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (फोटो - सोशल मीडिया)

UP Board Exam 2022: गुरुवार 24 मार्च से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन चार लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. पहले दिन मातृभाषा हिंदी का पेपर था और इनमें चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल नहीं हुए. यूपी बोर्ड की दो पाली में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं पहली पाली सुबह 8 से 11:15 बजे तक होती है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक चलती है.

पहले दिन हाई स्कूल में हिंदी को प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई. की दूसरी पाली में इंटर में हिंदी व सामान्य हिंदी के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित की गई थी दसवीं और बारहवीं दोनों मिलाकर इस बार यूपी बोर्ड में 51लाख 92 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बोर्ड के मुताबिक पहले दिन की पहली पाली में 2लाख 61 हजार 120 जबकि दूसरी पाली में 1 लाख 57 हजार 387 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है.

यूपी की दसवीं की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक और 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक चलेगी बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है नकल रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा सेंटरों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही है इसके साथ ही केंद्रों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं उड़न दस्ते लगातार परीक्षा सेंटरों का दौरा कर चेकिंग अभियान चला रहे हैं.

बोर्ड परीक्षा में इस बार 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें 10वीं परीक्षा के लिए 27लाख 83 हजार 742 छात्र छात्राएं और 12वीं में के लिए 23 लाख 91 हजार 841 विद्यार्थी रजिस्टर्ड है इस तरह 51 लाख 75 हजार 583 फुल परीक्षार्थी यूपी बोर्ड में पंजीकृत किए गए थे.

10वीं हाई स्कूल की परीक्षा का टाइम टेबल

24 मार्च 2022- हिंदी, आरंभिक हिंदी

25 मार्च 2022 - पाली, अरबी और फारसी - संगीत

26 मार्च, 2022 - गृह विज्ञान

28 मार्च, 2022 - ड्रॉइंग, रंजन आर्ट्स - कंप्यूटर

29 मार्च, 2022 - संस्कृत - इंस्ट्रीमेंटल म्यूजिक

मार्च 30, 2022 - कॉमर्स - सिलाई

मार्च 31, 2022 - कृषि - मानव विज्ञान, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी, आईटीईएस

अप्रैल 4, 2022 - विज्ञान

12वीं इंटरमीडिएट का टाइम टेबल

24 मार्च - हिंदी

26 मार्च - भूगोल

28 मार्च- होम साइंस

30 मार्च- पेंटिंग आर्ट

1 अप्रैल- इकोनॉमिक्स

4 अप्रैल- कंप्यूटर

6 अप्रैल-अंग्रेजी

8 अप्रैल - कैमिस्ट्री/हिस्ट्री

11- अप्रैल फिजिकल एजुकेशन

13 अप्रैल- गणित/बायोलॉजी

15 अप्रैल- फिजिक्स

18 अप्रैल- सोशोलॉजी

19 अप्रैल- संस्कृत

29 अप्रैल- सिविक्स



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story