×

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, शेड्यूल जारी

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस साल जो भी स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों से 10वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे, वह ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैें।

Network
Newstrack Network
Published on: 30 Jun 2024 5:13 PM GMT
UP Board Exam 2025
X
Symbolic Image (Pic: Social Media)

UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए है। यह निर्देश यूपी बोर्ड की सचिव दिब्य कांत शुक्ल द्वारा जारी किया है। यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। वहीं संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं का कक्षा 10 और 12 में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2024 निर्धारित है। जबकि छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है।

इस तिथि तक अपलोड कर सकेंगे शैक्षिक विवरण

संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र छात्राओं के शैक्षिक विवरण को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 तक है। जबकि 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र सौ रुपए विलंब शुल्क और परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 है। वही विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 है।

इस डेट तक कर सकेंगे संशोधन

वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा उनके विवरणों का नाम माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करने की तिथि 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक है। ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार का संशोधन होना है, तो संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा वेबसाइट पर संशोधित अपडेट करने की अवधि 1 सितंबर से 10 सितंबर 2024 है।

इतना जमा करना होगा परीक्षा शुल्क

पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और कोष पत्र की एक प्रति बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा शुल्क भी तय कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क क्रमश: 500.75 रुपए और 600.75 रुपए रखा गया है। जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का व्यक्तिगत परीक्षा शुल्क क्रमश: 706 रुपए और 806 रुपए निर्धारित किया गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story