TRENDING TAGS :
UP Board Exam 2025 Update: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर, डबल लॉक में बंद प्रश्न पत्रों की खेप, 24 घंटे कड़ी निगरानी में होंगी परीक्षाएं
UP Board Exam 2025 Update: यूपी बोर्ड के 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगे। लखनऊ में कुल 126 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के 1.3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
UP Board Exam 2025 Update ( Pic- Social- Media)
UP Board Exam- 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड और प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी बीच यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के प्रश्न पत्रों के खेप राजधानी लखनऊ पहुंच चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच रख दिए गए हैं। तो वहीं 24 घंटे पुलिस बल तैनात हैं कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो पाए। बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर यहीं से प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा पत्र
वहीं यूपी बोर्ड के 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच होंगे। लखनऊ में कुल 126 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के 1.3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं रविवार को प्रश्न पत्र लखनऊ पहुंच गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र आ गए हैं। और इन्हें कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में डबल लॉक में रखवा दिया गया है। तो वहीं बाहर पुलिस बल का सख्त निगरानी है। सुरक्षा टीम 24 घंटे जुबली इंटर कॉलेज में तैनात है। कुल 126 परीक्षा केंद्रों सीधे कंट्रोल रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा यूपी बोर्ड के सभी 126 परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन्हें राजकीय इंटर कॉलेज लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। परीक्षा केदो पर स्ट्रांग रूम भी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा वाले दिन सीसीटीवी की निगरानी में पेपर खोले जाएंगे। तो वहीं बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा करने का दावा भी किया है।
18 फरवरी को सभी प्रिंसिपलस को साथ बैठक
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि बोर्ड की गाइड लाइन सख्ती से पालन किया जाए। तो वहीं केंद्र के मुख्य गेट से लेकर सभी कक्षाओं परिसरों और स्ट्रांग रूम के कमरे 24 घंटे संचालित होंगे। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि सभी के रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी वहीं 18 फरवरी को सभी केंद्रों के प्रधानाचार्य के साथ परीक्षा की तैयारियों पर समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। जिसमें जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
Next Story