×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board Exam in Sonbhadra: पहले दिन 3687 ने छो़ड दी परीक्षा, 80 केंद्रों पर 47928 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

UP Board Exam In Sonbhadra: सोनभद्र जिले में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 80 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा ली गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Feb 2023 10:27 PM IST
3687 left the exam on the first day in Sonbhadra, 47928 candidates appeared in 80 centers
X

सोनभद्र: पहले दिन 3687 ने छो़ड दी परीक्षा, 80 केंद्रों पर 47928 परीक्षार्थियों ने दिया इम्तिहान

UP Board Exam in Sonbhadra: जिले में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 80 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा ली गई। पहली पाली में हाईस्कूल के 26640 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 2037 परीक्षार्थी गैरहाजिर पाए गए। दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली गई। इस दौरान 19638 परीक्षार्थी इम्तिहान में सम्मिलित हुए। वहीं 1650 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड दी। नकल विहीन और शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर कड़े प्रबंध बने रहे। वहीं जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपनी-अपनी एरिया में चक्रमण बनाए रहा। सुरक्षा के लिहाज से भी आवश्यक प्रबंध बने रहे।

कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू

सुबह आठ बजे से सभी 80 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी। हाईस्कूल में कुल 28677 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इसमें से 14223 छात्र और 14454 छात्राएं शामिल थी। परीक्षा के दौरान 2037 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पाए गए। वहीं 26640 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

दूसरी पाली में इंटर के हिंदी की परीक्षा ली गई। इंटर में कुल 21288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें लड़कों की संख्या 10710 और लड़कियों की संख्या 10578 थी। मिलान करने पर इस दौरान कुल 1650 परीक्षार्थी गैरहाजिर पाए गए। इस दौरान परीक्षा में कुल 19638 परीक्षार्थियों सम्मिलित हुए। परीक्षा में किसी तरह केा व्यवधान न आने पाए तथा कहीं से कोई शिकायत न आने पाए, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी बनी रही। केंद्रों पर आंतरिक सचल दस्ते के जरिए निगरानी की व्यवस्था तो कराई ही गई।

परीक्षा पर आनलाइन निगरानी बनी रही

जिला मुख्यालय और प्रदेश मुख्यालय स्थित मानिटरिंग सेल के जरिए भी परीक्षा पर आनलाइन निगरानी बनी रही। पहले दिन कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं हुई। सभी उपजिलाधिकारी बतौर जोनल मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी एरिया में हो रही परीक्षा का जायजा लेने में लगे रहे। परीक्षार्थियों को गेट पर चेकिंग के बाद ही, केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया। किसी तरह की आपतित्तजनक वस्तु तथा इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के अंदर न पहुंचने पाए, इसका खास ख्याल रखा गया। डीआईओएस आरपी यादव ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न हुई। आगे भी इसी तरह की निगरानी और शुचिता बने रहे, इसको लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जरूरी निगरानी भी बरती जा रही है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story