×

UP Board Exam Sonbhadra: 80 केंद्रों पर 50882 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान, चार जोन और 12 सेक्टरों में बंटा जनपद

UP Board Exam Sonbhadra:सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां 80 केंद्रों पर 50882 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 15 Feb 2023 7:18 PM IST
UP Board Exam Sonbhadra: 50882 candidates will appear in 80 centers, district divided into four zones and 12 sectors
X

सोनभद्र: यूपी बोर्ड परीक्षा में 80 केंद्रों पर 50882 परीक्षार्थी देंगे इम्तिहान, चार जोन और 12 सेक्टरों में बंटा जनपद

UP Board Exam Sonbhadra: बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। यहां 80 केंद्रों पर 50882 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से हिंदी की परीक्षा शुरू होने के साथ ही एशिया के सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर पूर्व संध्या पर बुधवार को पूरे दिन तैयारियों का क्रम बना रहा।परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जहां संबंधितों को जरूरी निर्देश दिए गए।

वहीं केंद्रों पर संबंधित कक्ष निरीक्षक बुलाकर उन्हें जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं। परीक्षा की शुचिता और कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए जिले को चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर केद्र व्यवस्था के अलावा एक बाह्य केंद्र व्यवस्था और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। जिले के चारों एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बताते चलें कि बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर के कुल 50882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 28781 और इंटर के 22101 परीक्षार्थी शामिल हैं। पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 8282 परीक्षार्थी बढ़े हैं। इसके चलते जहां पिछले वर्ष 77 परीक्षा केंद्र थे। वहीं इस बार 80 परीक्षा केंद्रों पर इम्तिहान लिया जाएगा।

आनलाइन निगरानी को लेकर भी किए गए कड़े प्रबंध

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और नकल को पूरी तरह रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की आॅनलाइन निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए जहां जिला मुख्यालय पर डीआईओएस कार्यालय पर मानीटरिंग सेल स्थापित किया गया है। वहीं राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशक कार्यालय में राज्य कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके जरिए जहां सभी परीक्षा केंद्रों और कक्षों के गतिविधियों की निगरानी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

वहीं निगरानी के दौरान दिखने वाली चीजों को लेकर जरूरी निर्देश दिए जाते रहेंगे। डीआईओएस आरपी यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की आनलाइन मानीटरिंग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक मानिटरिंग सेल और एक कंट्रोल रूम राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशक कार्यालय में स्थापित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थापित किए गए सीसी कैमरों को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है।

आनलाइन मानीटरिंग सेल के जरिए निगरानी

आनलाइन मानीटरिंग सेल के जरिए एक जगह बैठे-बैठे ही किसी भी परीक्षा केंद्र के किसी भी कक्ष की निगरानी की जा सकेगी। निगरानी के लिए डीएम चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में पांच सचल दस्ते भी गठित किए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गई है। उनका मिलान भी करा लिया गया है। कहीं से किसी कमी की सूचना नहीं आई है। सभी आंतरिक और बाह्य सचल दस्तों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story