TRENDING TAGS :
UP Board Exam: प्रधान चाचा के कहने पर बहन की जगह बोर्ड परीक्षा देने गई युवती गिरफ्तार, गांव के लोगों ने दी थी सूचना
UP Board Exam: श्रेया ने बताया की वो प्रॉक्सी परीक्षा देने में डर रही थी, लेकिन प्रधान चाचा ने कहा कि जाओ कुछ नहीं होगा। इसके बाद वो हिम्मत जूटा के परीक्षा देने गई।
UP Board Exam:जिले में बहन की जगह पेपर देते हुए एक युवती को पकड़ा गया है। पूछे जाने पर उसने बताया कि प्रधान चाचा ने कहा कि जाओ परीक्षा दो कुछ नहीं होगा। इसके बाद युवती निश्चिंत होकर परीक्षा देने निकल पड़ी। जहां उड़नदस्ते नें उसे पकड़ लिया। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
दरलसल मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति की भतीजी नंदनी प्रजापति जमामलालपुर स्थित रामजानकी इंटर कॉलेज में दसवीं में दसवीं की छात्रा है। आज गुरूवार से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। लेकिन नंदनी की कोई तैयारी नही हुई थी। इस लिए वो फेल होने के डर से पेपर देने नहीं जा रही थी। इसके बाद परिवार जनों नो निश्चय किया कि इसकी जगह उसकी चचेरी बहन श्रेया प्रजापति से परीक्षा दिलवाया जाएगा।
डर रही थी....चाचा ने कहा कि जाओ कुछ नहीं होगा
श्रेया ने बताया की वो प्रॉक्सी परीक्षा देने में डर रही थी, लेकिन प्रधान चाचा ने कहा कि जाओ कुछ नहीं होगा। इसके बाद वो हिम्मत जूटा के परीक्षा देने गई। स्कूल में होने वाले सभी चेकिंग से सकुशल बचकर परीक्षा कक्ष तक पहुंच गई। परीक्षा भी देने लगी। लेकिन गांव के कुछ लोगों को इसकी भनक लग गई। यहीं मामला गड़बड़ हो गया। गांव के ही किसी व्यक्ति ने मामले का भांडाफोड़ दिया।
प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक फोन कर फर्जीवाड़े की जानकारी दी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय हुआ और श्रेया पकड़ी गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार व एसडीएम भी कॉलेज पहुंच गए। श्रेया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना दी थी। इसके बाद छात्रा को पकड़ा गया।