×

Bulandshahr News: बोर्ड परीक्षा के दौरान गिरफ्तार हुई मुन्ना भाई, मामी की जगह परीक्षा दे रही थी भांजी,

Bulandshahr News: बुलंदशहर के खुर्जा में फिल्म मुन्ना भाई की तर्ज पर अपनी मामी की जगह 10 वीं बोर्ड परीक्षा देते हुए भांजी पकड़ी गई है,आरोपी भांजी 11 वीं क्लास की छात्रा है।

Sandeep Tayal
Published on: 16 Feb 2023 3:52 PM IST
In Bulandshahr, the niece was appearing in the UP board exam instead of her aunt, arrested
X

बुलंदशहर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में मामी की जगह परीक्षा दे रही थी भांजी हुई गिरफ्तार

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा में फिल्म मुन्ना भाई की तर्ज पर अपनी मामी की जगह 10 वीं बोर्ड परीक्षा देते हुए भांजी पकड़ी गई है, आरोपी भांजी हापुड जनपद के एक विद्यालय में 11 वीं क्लास की छात्रा है। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक ने छात्रा के खिलाफ खुर्जा कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी विधिक कार्यवाही में जुटे हैं। यूपी में आज बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हुई, पहले ही दिन पहले ही पेपर में जनपद बुलंदशहर के महादेवी अयोध्या नाथ कन्या इंटर कॉलेज खुर्जा में एक मुन्ना भाई छात्रा को प्रवेश पत्र चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। खुर्जा की एसडीएम रवि त्रिपाठी ने बताया कि शासना देशों के अनुपालन में जनपद में नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुटे है।

प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान न होने पर पकड़ी गई मुन्ना भाई

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन खुर्जा के अयोध्यानाथ महादेवी कन्या इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा दूसरी छात्रा के स्थान पर पेपर देते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई। परीक्षा के दौरान सुबह सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया था। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों से उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराए जा रहे थे, स्कूल के पास मौजूद प्रवेश की कॉपी में लगे छात्र के क़े फोटो का परीक्षा दे रही छात्रा से मिलान नहीं हो पाया। जिस पर केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ और छात्रा के सभी दस्तावेज चेक किए गए तो उसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

एसडीएम रवि त्रिपाठी ने छात्रा से पूछताछ के बाद बताया कि छात्रा ने अपना नाम छवि बताया है जो हापुड़ जनपद की रहने वाली बताई जा रही है, पकड़ी गई छात्रा ने दावा किया है कि वह अपनी मामी प्रीति के स्थान पर पेपर देने आई थी, मामी प्रीति ने भारत पब्लिक स्कूल मऊखेड़ा खुर्जा से हाई स्कूल का प्राइवेट फॉर्म भरा था। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक वंदना कुलश्रेष्ठ ने कोतवाली नगर खुर्जा में पकड़ी गई छात्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

नकल विहीन परीक्षा कराने को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट है तैनात

बुलंदशहर जनपद जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए जनपद को जॉन व सेक्टरों में बांटकर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जा रही है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं । नकल करने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

नकल कर भविष्य खराब ना करें छात्र- डीएम

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने परीक्षार्थियों से नकल न करने की अपील करते हुए कहा कि जितना उन्हें ज्ञान है, याद है, उतना अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में सवाल के अनुरूप उत्तर अंकित करें, नकल कर परीक्षार्थी अपना भविष्य खराब नहीं करें क्योंकि नकल करते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी और फिर कैरियर प्रभावित होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story