×

Ghazipur News: बोर्ड परीक्षा के सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार

Ghazipur News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। गाजीपुर जनपद में स्वाट टीम ने 14 नकल माफियाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।

Rajnish Mishra
Published on: 21 Feb 2023 5:29 PM IST
Board exam solver gang busted in Ghazipur, SWAT team arrested 14
X

 ग़ाज़ीपुर: बोर्ड परीक्षा के सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश, स्वाट टीम ने 14 को किया गिरफ्तार

Ghazipur News: यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन फिर भी नकल माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। हर रोज प्रदेश के विभिन्न जनपदों से नकल माफियाओं को पकड़ा जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद का हैं। जहां स्वाट टीम ने 14 नकल माफियाओं को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।

दुल्लहपुर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना दुल्लहपुर थानाध्यक्ष व स्वाट टीम ने इसी क्षेत्र से नकल गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर प्राचार्या, प्रबंधक और फर्जी परिक्षार्थियों समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं। सभी के ऊपर संबंधित धाराओं में दुल्लहपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ओमकारनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह चिरैयाकोट जनपद मऊ, सुनील सिंह निवासी रेहटीमालीपुर जनपद गाजीपुर, अजीत प्रताप सिंह निवासी रेहटीमाली गाजीपुर, नमिता पांडे मुजहनी महराजगंज तरई बलरामपुर, मगन पांडेय मुजहनी महराजगंज तरई बलरामपुर, कंचन तिवारी निवासी देवीपाटन, जयंती सोनी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर, विजय पाल सिंह निवासी तेलिया डीह गल्हौरा सिद्धार्थ नगर, प्रांजल सिंह निवासी खदेवरा रुधौली, ऋषभ सिंह निवासी खदेवरा रूधौली, सौरभ कुमार निवासी चिरैयाकोट जनपद मऊ, बृजेश कुमार निवासी नसिरुद्दीनपुर चिरैयाकोट मऊ, रोशन गुप्ता रेवरीया दुल्लहपुर गाजीपुर के अलावा डीएसवाई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रहमान यादव को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के 43 प्रवेश पत्र 29 फर्जी आधार कार्ड समेत नकल कराने की सामग्री बरामद हुई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story