यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही सख्ती से चेकिंग

By
Published on: 16 March 2017 3:30 AM GMT
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही सख्ती से चेकिंग
X

up board examinations

लखनऊ: राजधानी में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने अच्छे से कमर कस ली है। हाईस्कूल में 34,04,715 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि इण्टरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में 11,418 परीक्षा केन्द्र बनाए गए, जिनमें से 1,470 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं और 503 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए। जेल में बनाए गए आठ सेंटर्स पर 222 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा में पौने दो लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। राजधानी में 150 परीक्षा केंद्र, 5000 कक्ष निरीक्षक, 8 सचल दस्ते, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

- हाई स्कूल के स्टूडेंट्स का सुबह 7:30 से प्रथम पाली और इण्टरमीडिएट का दोपहर 2 बजे दूसरी पाली में एग्जाम होगा।

- आज हाईस्कूल का हिंदी और इंटरमीडिएट का प्रथम पाली में सैन्य विज्ञान आउट दूसरी पाली में हिंदी सामान्य का पेपर है।

- राजधानी में 28 संवेदनशील और 11 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं।

- सेंटर पर हो रही किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम 0522-2254479 व डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457262 पर संपर्क किया जा सकता है।

- राजधानी में पंजीकृत एक लाख 6 हज़ार बच्चों की परीक्षा हो रही है।

- इनमें हाई स्कूल के 57,907 बच्चे शामिल हैं, जिनमें 29,615 बालक और 28,292 बालिकाएं शामिल हैं।

- इनके अलावा इंटरमीडिएट के 44,754 बच्चे भी शामिल हैं। जिनमें 21,503 बालक और 23,251 बालिकाएं शामिल हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह हो रही सख्ती से चेकिंग

दयानंद इंटर कॉलेज इंद्रानगर के सेक्टर 9 में है और राजधानी के संवेदनशील केन्द्रों में से एक है। यहां संवेदनशीलता को देखते हुए स्टूडेंट्स के जूते बाहर ही उतरवा लिए गए और नंगे पैर ही स्टूडेंट्स परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने के लिए बैठे हैं। स्टूडेंट्स की केंद्रों पर हो रही सघन तलाशी ली जा रही है और इसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।

विजडम वे प्रोग्रेसिव इण्टर कॉलेज, मटियारी चौराहे चिनहट पर स्थित है। ये संवेदनशील केंद्र है। यहां सुबह तलाशी के दौरान मोबाइल के साथ एक स्टूडेंट केंद्र में प्रवेश कर गया, जो तलाशी में पकड़ा गया, केंद्र अधीक्षक ने मोबाइल बाहर खड़े उसके अभिभावक को सौंपा।

आगे की स्लाइड में देखिए एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही चेकिंग की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही चेकिंग की तस्वीरें

up board examinations

आगे की स्लाइड में देखिए एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही चेकिंग की तस्वीरें

up board examinations

आगे की स्लाइड में देखिए एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही चेकिंग की तस्वीरें

up board examinations

आगे की स्लाइड में देखिए एग्जाम सेंटर्स के बाहर हो रही चेकिंग की तस्वीरें

up board examinations

Next Story