×

मथुरा में जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र हुआ लीक, जांच आरंभ

Rishi
Published on: 6 March 2018 8:20 PM IST
मथुरा में जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र हुआ लीक, जांच आरंभ
X

मथुरा : मथुरा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब एक माध्यमिक स्कूल में जीव विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की जगह जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र खोल दिया गया। 1 दिन बाद मामला सामने आने के बाद मथुरा के डीआईओएस ने जांच की बात कह अपना पल्ला झाड़ा लिया है। दूसरी बार भी मथुरा में हुए पेपर लीक के मामले ने सरकार की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।

दरसल पूरा मामला मथुरा के छाता क्षेत्र राजकीय माध्यमिक उच्चतर शिक्षा विद्यालय तुमौला का है जहां सोमवार की इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र था लेकिन कॉलेज की लापरवाही से और निरीक्षक की मिलीभगत के कारण सोमवार के दिन ही जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की जगह जीव विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र को निकाल कर छात्रों को वितरित कर दिया गया। 1 दिन बाद जब इसकी जानकारी किसी तरह मथुरा के डीआईओएस को लगी तो उन्होंने टीम को जांच के लिए निकाल दिया। मथुरा के डीआईओएस अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच में पाया की स्कूल प्रशासन की लापरवाही से सोमवार को हुए प्रथम जीव विज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र दे दिया गया।

आपको बता दें जीव विज्ञान के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा बुधवार को द्वितीय पाली में होनी थी ।

जब पेपर लीक होने के बारे में मथुरा के डीआईओएस अरुण कुमार से बात की तो उनका कहना था कि 5 तारीख को होने वाले जीव विज्ञान प्रथम पेपर की जगह जीव विज्ञान द्वितीय का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया और जब मामले भी जानकारी हुई तो पेपर को वापस रख जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र बांट दिया गया। अरुण कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव को दे दी है और 7 तारीख को होने वाले विज्ञान द्वितीय पत्र के सेट को बदलवाकर उसकी जगह दूसरे प्रश्न पत्र से पेपर दिलवाया जाएगा।

मथुरा में प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र बांटने कोई यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी प्रथम प्रश्न पत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र बांटे जा चुके हैं अब देखना यह होगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story