TRENDING TAGS :
बाराबंकी में भी 10वीं के रिजल्ट में छाईं लड़कियां, टॉप 3 पर जमाया कब्जा
बाराबंकी: यूपी बोर्ड के 10वीं का जब रिजल्ट आउट हुआ तो बाराबंकी में भी लड़कों को मुस्कुराने का मौका नहीं मिला। यहां भी लड़कियों ने ही बाजी मारी। जिले में टॉपर की लिस्ट में किसी लड़के का नाम नहीं था, बल्कि पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर लड़कियों ने कब्जा जमाया हुआ था।
पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रगति सिंह प्रदेश में टॉप करने वाली छात्राओं में दूसरे नंबर पर थीं। प्रगति सिंह 95.33 % अंक पाकर दूसरे पायदान हासिल किया। उसका घर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर सतरिख थाना क्षेत्र के नींदनपुर गांव में है। वहां तक जाने के लिए खुद के वाहन के अलावा कोई और साधन नहीं है। यही वजह है कि प्रगति को शहर में रहकर अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें...Exclusive: newstrack.com के सवालों से हड़बड़ाए UP Board के टॉपर्स
प्रगति को पढ़ाई में माता-पिता और परिवार का पूरा सहयोग मिलता है। प्रगति आगे अपनी पढ़ाई कम्प्लीट करके सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है। प्रगति ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को दिया। वो पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हैं।
हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षाओं में प्रदेश में दूसरे स्थान पर टॉप करने वाली अमीना खातून बाराबंकी के देवा कस्बे की निवासी हैं। देवा कस्बा में नरैनी स्थित प्रतिभा इंटर कालेज की छात्रा हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 95.33 % अंक पाने वाली अमीना खातून के पिता कपड़े की छोटी दुकान चलाते हैं और उनकी माता एक गृहणी हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद अमीना खातून डॉक्टर बनना चाहती हैं। वो अपने स्कूल के प्रिंसिपल को अपना आदर्श मानती हैं।
यह भी पढ़ें...यूपी बोर्ड रिजल्ट्स में छाया LPS स्टूडेंट्स का जलवा, 12वीं की आकृति ने हासिल किए 94.4 प्रतिशत
हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली प्रियांशु वर्मा मूल रूप से बाराबंकी शहर की रहने वाली हैं। प्रियांशु वर्मा ने हाईस्कूल परीक्षा में 95.17 % अंक प्राप्त किए हैं। इस सफलता में अपने माता-पिता और शिक्षकों को सारा श्रेय देती हैं। प्रियांशु स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानती हैं, क्योकि वह अपने गुरुजनों का आदर करते थे। वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती हैं।