×

UP बोर्ड के 4 लाख 70 हजार छात्र हुए फेल, थोड़ी में जारी रिजल्ट

56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले ही चार लाख 70 हजार छात्र फेल हो गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 27 Jun 2020 6:47 AM GMT
UP बोर्ड के 4 लाख 70 हजार छात्र हुए फेल, थोड़ी में जारी रिजल्ट
X

लखनऊ: UP Board 10th-12th Result 2020 यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम आज घोषित होने वाला है। बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। आज करीब दोपहर 12:30 बजे तक 10वीं-12वीं क्लास के रिजल्ट का एलान हो जाएगा। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले ही चार लाख 70 हजार छात्र फेल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें...UP Board 10th Result 2020: हो जाएं बेफिक्र, फोन पर ऐसे आ जाएंगा तुरंत रिजल्ट

इसलिए फेल हुए छात्र

बता दें कि नकल पर सख्ती होने और दूसरे कारणों से चार लाख 70 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं 18 फरवरी से 3 मार्च 2020 तक किया गया था, तो वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च 2020 तक हुई थी। करीब 30 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, तो वहीं, 25 लाख छात्रों ने UP Board 12वीं की परीक्षा दिया था। इस साल परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 30 लाख 22 हजार 607 परिक्षार्थी,तो वही इंटर में 25 लाख 84 हजार 511 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

यह भी पढ़ें...अलर्ट Up Board छात्र, ऐसे देखें Class 10th-12th 2020 का Results

बता दें कि बीते साल हाईस्कूल में 31 लाख 92 हजार 587 छात्रों और इंटर में 26 लाख तीन हजार 169 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस तरह से इस साल पिछले साल की तुलना में पहले से ही एक लाख 88 हजार 638 परीक्षार्थी कम शामिल हुए थे, लेकिन नकल न होने की वजह से चार लाख 70 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी।

यह भी पढ़ें...UP Board Result 2020: आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, देखें यहां…

इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

upresults.nic.in

upmsp.edu.in

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने बाद छात्र UP बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं।

बता दें यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story