TRENDING TAGS :
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा, इस दिन आ सकता है रिजल्ट
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का काम बीतीः 16 से शुरू किया गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण 18 मार्च से मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन का काम पूरा हो गया है। अब शीध्र ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे आ जायेंगे। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 3024632 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2586440 परीक्षार्थियों ने आवेदन फार्म भरा था। इसमे से हाईस्कूल में 2,79, 656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00, 935 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का काम बीतीः 16 से शुरू किया गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण 18 मार्च से मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया।
कन्टेनमेंट जोन वाले जिलों में ऐसे हुई कॉपियां चेक
उन्होंने बताया कि शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए कोविड-19 कन्टेनमेंट जोन वाले जिलों में ग्रीन जोन के 20 जिलों में बीती 05 मई से तथा आरेंज जोन के जिलों में बीती 12 मई से और रेड जोन के 19 जिलों में बीती 19 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से शुरू किया गया।
ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को मिलेगा हर विभाग में काम, तैयार हो रहा रोजगार का प्लान
हाईस्कूल की 1,80,19,863 और इण्टरमीडिएट की 1,29,41,714 कॉपियां हुईं चेक
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के लिए कुल 281 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किये गये थे। जिनमे कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिग सहित सभी उपायों को अपनाते हुये विषयवार परीक्षकों को आमंत्रित कर मूल्यांकन कराया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 की परीक्षा में हाईस्कूल की 1,80,19,863 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 92,570 तथा इण्टरमीडिएट की 1,29,41,714 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 54,185 परीक्षकों की नियुक्ति की गयी थी।
बोर्ड परीक्षायें पूरी तरह से नकल विहीन सम्पन्न
डा. शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 की परीक्षाओं में पहली बार जिला स्तर पर स्थापित कन्ट्रोलरूम से तथा राज्य स्तर पर शिक्षा निदेशालय, लखनऊ में स्थापित कन्ट्रोलरूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्धारित 7784 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण किया गया। इसी का नतीजा है कि बोर्ड परीक्षायें पूरी तरह से नकल विहीन सम्पन्न हुयी।
बता दे कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षायें एक साथ इस साल 18 फरवरी को शुरू हुई थी। जिसमे हाईस्कूल की परीक्षायें 12 दिन में तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षायें 15 दिनों में पूरी करायी गई।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।