×

Up Board Result 2022: घोषित हो रहा यूपी बोर्ड का 100वा रिजल्ट, कॉपियों का मूल्याकंन शुरू

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद आज से कॉपियों का मूल्याकांन होगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 23 April 2022 9:08 AM IST
Up board exam result 2022
X

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 (Social media)

UP Board Result 2022: एशिया की सबसे बडी परीक्षा कराने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद अब छात्र छात्राओं की कॉपियों का मूल्याकांन आज से प्रारम्भ होने जा रहा है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कापियों को जांचने के बाद एक साथ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएगे। जिसके लिए एक विषेष वेबसाइट को तैयार किया गया है। मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड के इतिहास में इस साल परीक्षा सौंवी बार आयोजित की गई थी।

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन स्टेप मार्किंग से किया जाए

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा विधानसभा चुनाव होने के कारण इस बार देर से शुरू हुई थी। यह परीक्षाएं गत 24 मार्च से 13 अन्रैल के बीव आयोजित की जा चुकी हैं। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीर्क्षािर्थयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 47,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 10वीं कक्षा में 25,25,007 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा में 22,50,742 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मूल्यांकन के लिए बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन स्टेप मार्किंग से किया जाए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में 8373 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा कराई गई थी, जिनमें से 861 संवेदनशील और 254 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए थें।

इतने बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल

इस बार 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। यहां बताते चलें कि यूपी बोर्ड का एक्ट 1921 में बना था, जबकि पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 1923 में आयोजित हुई थीं। 1923 की पहली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में महज 5 हजार 655 और इंटरमीडिएट में 89 परीक्षार्थी शामिल हुए थें।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story