×

UP Board Result 2023: हाथरस में प्रिंस और धर्मेंद्र रहे टॉपर, यूपी के इन शहरों में मेधावियों ने लहराया परचम

UP Board Result 2023: परीक्षा के तनाव वाले माहौल के बाद रिजल्ट की खुशी सबके चेहरों पर नजर आ रही थी। अपने शहर में अच्छे नंबरों से पास हुए बच्चे अपने दोस्तों के साथ खुशियां मनाते नजर आए।

Network
Published on: 25 April 2023 7:08 PM GMT (Updated on: 25 April 2023 7:09 PM GMT)

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद यूपी के विभिन्न शहरों में सफल विद्यार्थियों के बीच जश्न का माहौल रहा। कई शहरों से नाचते-झूमते छात्र-छात्राओं की तस्वीरें नजर आईं। परीक्षा के तनाव वाले माहौल के बाद रिजल्ट की खुशी सबके चेहरों पर नजर आ रही थी। अपने शहर में अच्छे नंबरों से पास हुए बच्चे अपने दोस्तों के साथ खुशियां मनाते नजर आए।

हाथरस में 73.97 रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

बात जनपद हाथरस की करें तो यहां हाईस्कूल में 85.87 फीसदी विद्यार्थी हुए पास हुए। जबकि इंटरमीडिएट में 62.06 फीसदी सफलता का परीक्षा परिणाम रहा। जिलेभर में कुल 73.97 फीसदी विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सफलता हासिल की। एसपीएस रेजिडेंशियल हाईस्कूल मुरसान के छात्र प्रिंस मेहरा सिंह ने हाईस्कूल में 96.50 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे पायदान पर एसएसकेएच इंटर कॉलेज का छात्र अमित कुमार 95.97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके रहा। 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा गंगा इंटर कॉलेज गढ़उमराव का छात्रा कीर्ति ने प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में एमआइ इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के छात्र धर्मेंद्र कुमार और शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुर सादाबाद की छात्रा मधु ने संयुक्त रूप से 96.40 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया है। 12वीं में मोहनलाल आदर्श इंटर कॉलेज सलेमपुर रोड सादाबाद की छात्रा अलक्रिश 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जीएसएएस इंटर कॉलेज मुरसान के छात्र अनुज शर्मा ने 95.40 फीसदी अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद में टॉप थ्री रहे विद्यार्थियों के परिवार व विद्यालय प्रशासन में काफी खुशी का माहौल रहा। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए विद्यार्थियों को आगे भी ऐसे ही पढ़ाई करके अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने ढोल पर डांस कर परीक्षा में अच्छे नंबर आने की ख़ुशी मनाई।

तीन छात्रों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में पाया स्थान

प्रिंस मेहरा ने हाईस्कूल में 96.50 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया।
एमआई इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के छात्र धर्मेंद्र कुमार और शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुर सादाबाद की छात्रा मधु ने संयुक्त रूप से 96.40 फीसद अंकों के साथ प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल की है।

ये है हाथरस में सात साल के परीक्षा परिणाम का प्रतिशत

वर्ष हाईस्कूल इंटरमीडिएट कुल प्रतिशत
2017 67.05 79.82 83.44
2018 72.29 61.75 67.02
2019 76.42 48.62 62.52
2020 80.40 64.85 72.63
2021 100 100 100
2022 87.79 74.67 81.24
2023 85.87 62.06 73.97

ये कहना है डीआइओएस का

डीआइओएस ने रितु गोयल ने कहा कि इस वर्ष कुल मिलाकर जिले का 73.97 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। विद्यार्थियों ने मेहनत से परीक्षा दी, जिसका उन्हें परीक्षाफल मिला है। आगे की भी बच्चे इसी प्रकार से मेहनत व लगन के साथ पढाई करेंगे, सभी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

बुलंदशहर के छात्र ने हासिल की यूपी में नौंवी रैंक, हो चुकी है ओपन हार्ट सर्जरी

यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahar)जनपद के छात्र पुष्कर गोयल ने हाईस्कूल परीक्षा में 09वीं रैंक अर्जित की और शहर में अव्वल स्थान पर रहे। बातचीत में पुष्कर ने बताया कि वो वैज्ञानिक बन देश के लिए नए आविष्कार करना चाहते हैं। पुष्कर के अभिभावकों ने बताया कि गोयल के दिल में छेद था। पुष्कर गोयल की ओपन हार्ट सर्जरी और उसके पेट की भी सर्जरी हो चुकी है। पुष्कर गोयल का कोई खास दोस्त नहीं हैं वो स्ट्रीट डॉग से ही दोस्ती रखता है। वो पांच से छह घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता है। उसे 600 में से 580 अंक मिले हैं।

अलीगढ़ की प्रगति चौधरी ने किया नाम रोशन

जनपद अलीगढ़ (Aligarh)से हाई स्कूल परीक्षा में इगलास कस्बा के एसडीएस इंटर कॉलेज की छात्रा प्रगति चौधरी ने 95.83 फीसदी अंक हासिल करके जनपद में टॉप किया। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में इगलास कस्बे के श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कॉलेज की छात्रा रितु शर्मा 96.20 अंकों के साथ जिले में सर्वोच्च स्थान पर रहीं।

बांदा से अनुराधा गुप्ता रहीं मेधावी

जनपद बांदा (Banda) से इंटर में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने यूपी टॉपर्स की लिस्ट में 6वां स्थान हासिल किया। वो अपने जिले में टॉप पर रहीं।

Network

Network

Next Story