×

UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं को मिलेगी स्वकेंद्र की सुविधा, यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला

UP Board Exam 2022: बोर्ड ने छात्राओं एवं दिव्यांगों के हक में बड़ा निर्णय लिया है। छात्राओं एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए इस बार स्वकेंद्र व्यवस्था लागू की गई है।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 Oct 2022 8:58 AM IST
Girls will get self center facility in board exams, big decision of UP board
X

प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं को स्वकेंद्र की सुविधा देने का फैसला किया है: Photo- Social Media

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th and 12th exam) के लिए केंद्र निर्धारण की प्रकिया शुरू कर दी है। इस दरम्यान बोर्ड ने छात्राओं एवं दिव्यांगों के हक में बड़ा निर्णय लिया है। छात्राओं एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए इस बार स्वकेंद्र (self center) व्यवस्था लागू की गई है। यानी बोर्ड में परीक्षा में बैठऩे वाली छात्राओं एवं दिव्यांगों के स्कूल को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया तो वे अपने ही स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे।

वहीं, जिन छात्राओं और दिव्यांग परीक्षार्थियों को सेल्फ सेंटर की सुविधा नहीं मिलेगी, उनका परीक्षा केंद्र पांच किलोमीटर की परिधि में आवंटित किया जाएगा।इसी तरह छात्रों का परीक्षा केंद्र उनके स्कूल से पांच से दस किमी की परिधि में होगा। अगर 10 किलोमीटर में विद्यालय नहीं है तो छात्र का विद्यालय से 15 किमी की परिधि में स्थित नजदीकी विद्यालय में परीक्षा केंद्र होगा। इसके अलावा 40 प्रतिशत स्थायी दिव्यांगता वाले छात्र, छात्राओं को भी अगर उनका विद्यालय केंद्र होगा तो परीक्षण के बाद सेल्फ सेंटर परीक्षा की अनुमति मिलेगी।

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्युल

यूपी बोर्ड ने पिछले माह यानी सितंबर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्युल जारी कर दिया था। शेड्युल के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित की जाएगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। 10वीं -12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

इसके बाद 16 फरवरी से 28 फरवरी तक कॉपियों की जांच होगी। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 59 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 10वीं के 31,28,318 स्टूडेंट और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट शामिल हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story