TRENDING TAGS :
UP Budget 2024: एयर कनेक्टिविटी,धर्मार्थ हाईवे विकास और एक्सप्रेसवे पर योगी सरकार का फोकस, फ्लाईओवर दिलाएंगे ट्रैफिक जाम से निजात
UP Budget 2024: केंद्र सरकार की तरह प्रदेश की योगी सरकार ने भी हवाई पट्टियों के विकास पर खासा जोर देने का फैसला किया है।
UP Budget 2024: योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया बजट प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए है। योगी सरकार की ओर से पेश किए गए इस बार के बजट में युवाओं,महिलाओं, किसानों और गरीबों को साधने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही एयर कनेक्टिविटी,धर्मार्थ हाईवे के विकास, फ्लाईओवर निर्माण और एक्सप्रेसवे परियोजना पर खासा जोर दिया गया है। फ्लाईओवर निर्माण के जरिए शहरों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने की तैयारी है।
एयर कनेक्टिविटी
केंद्र सरकार की तरह प्रदेश की योगी सरकार ने भी हवाई पट्टियों के विकास पर खासा जोर देने का फैसला किया है। हवाई पट्टियों का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण तथा भूमि हासिल करने के लिए भूमि क्रय मद में 1100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। सरकार के इस कदम से साफ हो गया है कि योगी सरकार इस राह में पैसे की कोई दिक्कत नहीं पैदा होने देना चाहती। इसलिए बजट में ही इसके लिए भारी धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
गौतमबुद्व नगर जनपद के जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना कार्य एवं भूमि क्रय के लिए 1150 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इस राशि के आवंटन के बाद एयरपोर्ट की स्थापना में और तेजी आएगी।
अयोध्या में भी एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा और इसके लिए 150 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार की ओर से अयोध्या के विकास पर खासा जोर दिया जा रहा है। अयोध्या के साथ ही म्योर, सरसावा में एयरपोर्ट के विकास पर भी सरकार का विशेष फोकस रहेगा।
धर्मार्थ हाईवे के विकास के लिए 1750 करोड़
अयोध्या, मथुरा और काशी के विकास के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से धर्मार्थ हाईवे के विकास पर भी काफी जोर दिया गया है। धर्मार्थ हाईवे के विकास के लिए बजट में 1750 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि का आवंटन किया गया है। स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण पर भी सरकार ने जोर दिया है और इसके लिए 2881 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है।
राज्य की बाकी सड़कों के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क के लिए 800 करोड़ रुपए की धनराशि की व्यवस्था की गई है। रेलवे के लिए बजट में 1350 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है। चीनी मिलों के विस्तार के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है।
फ्लाईओवर से मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति
राज्य में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने पर भी सरकार की ओर से विशेष जोर दिया गया है। विभिन्न शहरों में यह समस्या काफी गंभीर होती जा रही है। शहरी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे और इसके लिए बजट में एक हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।
गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 2057 करोड़
गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए बजट में 2057 करोड़ 76 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज की दूरी को कम करने में कामयाब होगा। मात्र पांच घंटे में मेरठ से प्रयागराज का सफर करना में कामयाबी मिलेगी। आगरा और लखनऊ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी है। 2025 में होने वाले महाकुंभ मेला में विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करने के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। नए लिंक एक्सप्रेस वे के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।