×

UP Budget Session: विधानसभा बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सीएम योगी, बोले- सदन में हर सवाल का देंगे जवाब

UP Budget Session: सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने मीडिया से बातचीत की।

Rajat Verma
Published on: 23 May 2022 12:11 PM IST (Updated on: 23 May 2022 12:29 PM IST)
cm yogi adityanath says in assembly says new india is the new uttar pradesh
X

योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)

UP Budget Session: सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (UP Budget Session 2022) से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम योगी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सदन में यही नियमों के तहत जो भी सवाल विपक्ष द्वारा पूछे जाएंगे सरकार उन सभी हरेक सवालों का जवाब देगी।

बतौर सीएम योगी सदन चर्चा-परिचर्चा का केंद्र है और यहां जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर जो भी सवाल किए जाएंगे हम उन सभी का जवाब देंगे। गौरतलब है कि एक ओर जहां विपक्ष भाजपा सरकार को महँगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के मुद्दे को घसीट रही है वहीं सीएम योगी सदन में हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राजपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगी। इसी मौके के बारे में सीएम योगी ने भी कहा कि राज्यपाल के मार्गदर्शन से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित की जा सकेगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी और तत्पश्चात आगामी गुरुवार 26 मई को सदन के समक्ष बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष के बजट को लेकर प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भरता पर अत्यधिक ज़ोर दिया है तथा साथ ही प्रदेश द्वारा कई नए कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जनता के लिए हर सवाल का जवाब देने को तैयार- सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के सवालों और आरोपों का जवाब देने के विषय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह प्रदेश की जनता और उनकी बेहतरी के लिए विपक्ष के हरेक सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि जो भी सवाल एक सार्थक चर्चा और सदन के नियमों व गरिमा के तहत पूछा जाएगा हम उन सभी सवालों के लिए तैयार हैं क्योंकि सदन का केंद्र ही सार्थक मुद्दों पर चर्चा कर उसका हल निकालना है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story