TRENDING TAGS :
UP Budget Session 2022: थोड़ी देर में यूपी विधानसभा का बजट सत्र, यूटूयूब पर भी होगा प्रसारण
UP Assembly Budget Session 2022: उत्तर प्रदेश का विधानसभा बजट सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला सत्र बेहद हंगामेदार होने की संभावना है।
UP Budget Session 2022 in Hindi: देश के सबसे बडे़ सूबे उत्तर प्रदेश का विधानसभा बजट सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला सत्र बेहद हंगामेदार होने की संभावना है। इस सत्र के शुरू होने के पहले विधानमंडल में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। जिसमें वह राज्य सरकार की योजनाओं को बताने का काम करेगी। संभावना है कि विपक्ष इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध कर सकता है।
विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि 18वीं विधान सभा के नए सत्र में ई-विधान लागू किए जाने से विधान सभा में नवाचार हुआ है। इसके तहत सदस्यों को नेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही का सजीव प्रसारण डीडी न्यूज के साथ-साथ यूट्यूब पर भी किया जाएगा।
अब से थोड़ी देर बाद पूर्वान्ह 11 बजे बजट सत्र का प्रारम्भ होने के दौरान विपक्ष योगी सरकार के विरोध में मंहगाई और कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा हंगामा कर सकता है। इसके लिए रविवार को विपक्षी दलों सपा कांग्रेस बसपा आदि ने अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने का काम किया।
वहीं सत्ता पक्ष भी विपक्ष को करारा जवाब देने को तैयार है। भाजपा सदस्यों की बैठक में नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों से कह चुके हैं कि वह विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी से सदन में आए।
उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान सभा सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के 18वीं विधान सभा के इस नए सत्र में ई-विधान लागू किए जाने से विधान सभा में नवाचार हुआ है। इसके तहत सदस्यों को नेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गम्भीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े विश्वास के साथ सदस्यों को देश की सबसे बड़ी विधान सभा में चुनकर भेजा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने 403 सदस्यों पर विश्वास व्यक्त किया है। सदस्यों को जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। सभी दलों ने सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। यह एक अच्छी परम्परा है।
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सदस्यों से कहा है कि वह सत्ता पक्ष को घेरने के लिए तैयार रहे। उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष से इस तरह से सवाल करें कि वह सदन में घिरता न नजर आए।
इस बैठक में समाजवादी पार्टी के इन्द्रजीत सरोज, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की श्रीमती आराधना मिश्रा 'मोना', राष्ट्रीय लोकदल के राजपाल सिंह बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जगदीश नारायण, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के अनिल कुमार त्रिपाठी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।