×

UP Budget 2023: विधानसभा में बोले अखिलेश यादव, सीएम गोरखपुर में नाला तक नहीं बनवा पाए

UP Budget 2023: यूपी विधान सभा में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा शुरु हो गयी है। विपक्ष के नेता भी आज अपना पक्ष रख रहे हैं।

Jugul Kishor
Published on: 23 Feb 2023 4:00 PM IST (Updated on: 24 Feb 2023 8:11 AM IST)
UP Budget 2023 Live Update
X

UP Budget 2023 Live Update (Pic: Social Media)

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधान सभा में गुरुवार 23 फरवरी को चौथा दिन है। बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट पेश किया था। यूपी विधान सभा में गुरुवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा शुरु हो गयी है। विधान सभा के अंदर सपा और भाजपा के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद हैं विपक्ष के सवालों को जवाब देंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सदन की कार्यवाही में शामिल हुए हैं। बता दें कि योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कुल 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ का बजट पेश किया। सरकार का दावा है कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों, महिलाओं और युवाओं का खास ख्याल रखा गया है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोल रहे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में परमानेंट डीजीपी नहीं है। एक दिन मैं जानबूझकर पुलिस मुख्यालय गया। दिन के 12 बजे तक पुलिस सो रही थी। पुलिस हेडक्वार्टर में कोई पुलिस अधिकारी नहीं था। उन्होने कहा जो परमानेंट डीजीपी नहीं बना सकते हैं वो यूपी में कानून व्यवस्था कैसे सुधार पायेंगे। एनसीआरबी द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के मुताबिक महिलाओं के ऊपर अत्याचार होने में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। महिलाओं के साथ रेप के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। आप ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का सपना देख रहे हैं पहले मेडिकल की सुविधा पर काम करिये मेडिकल सुविधा ध्वस्त पड़ी हुई है। गरीब इलाज के लिए इधर उधर भटक रहा है।

अखिलेश यादव सदन में योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि खेल के ऊपर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। यदि खेल की बात है तो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक बार मुकाबला हो जाए। नेता सदन आप जितनी बॉल डालेंगे हम उतने छक्के मारेंगे।

अखिलेश यादव ने कानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जली मां-बेटी का भी मुद्दा सदने में उठाया। उन्होने कहा कि मां बेटी जिंदा जल गयी। आपको आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए कौन रोक रहा है। उन्होने कहा कि आज का जमाना पुराने जमाने से अलग है। आप ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का सपना देख रहे हैं पहले मेडिकल की सुविधा पर काम करिये मेडिकल सुविधा ध्वस्त पड़ी हुई है।

अखिलेश यादव ने सदन में कटाक्ष करते हुए कहा कि आप चुनाव जरूर जीत जाते हैं पर आपकी सरकार की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। इस पर वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सबसे बड़ी अदालत जनता है। जनता ने हमें दोबारा जिताया है।

वाराणसी पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्योटो में स्टेडियम ही बना देते। आज नहीं तो कल अधूरे कामों को समाजवादी पूरा करेंगे। सरकार ने उदघाटन पर उदघाटन किया। लेकिन, कितने काम पूरे हुए इसका कोई हिसाब नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार इनवेस्टर्स मीट का मेला लगा था, चार लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए थे। उनका क्या हुआ कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया। सरकार के पास में कोई हिसाब किताब नहीं है। डिफेंस एक्सपो को लेकर कितना इन्वेस्टमेंट आया है। इस बार भी 34 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए। इस बार भी सभी जिलों के अधिकारी एमओयू साइन करवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि जो भी सूट और टाई पहने हुए था उससे एमओयू करवा लिया। एमओयू की क्या विश्वसनीयता है सरकार जवाब दे।

विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जो अधिकारी लूट रहे हैं उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सरकार ऐसे अधिकारियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जानवर नहीं दिखायी देंगे। लेकिन काम उससे उल्टा हो रहा है। वित्त मंत्री अमेरिका गये थे क्या वहां उनको सड़कों पर सांड दिखायी दिखायी दिये थे। छुट्टा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। लखनऊ के अंदर सड़कों पर छुट्टा जानवर घूम रहे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि आपने अपने संकल्प पत्र में कितने वादे किये थे, वे कहां चले गये, किसी को कुछ नहीं पता। अखिलेश यादव ने कहा कि पूरा विपक्ष जातीय जनगणना चाहता है। भाजपा का नारा था सबका साथ, सबका विकास, इसलिए भाजपा बताये कि बिना जातीय जनगणना करवाये कैसे सबका विकास कैसे करेगी। सरकार जवाब देने से भाग रही। उन्होने कहा सरकार बताये कि जाति जनगणना क्यों नहीं करवाना चाहती है। अखिलेश ने कहा जब जातीय जनगणना बिहार में हो सकती है तो फिर उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनी तो 3 महीने के अंदर जाति जनगणना करवाएंगे। उन्होने कहा अपना दल भी जाति जनगणना करवाना चाहता है। यूपी की जनता जाति जनगणना चाहती है।

अखिेलेश यादव ने कहा कि सरकार बताये सिंचाई फंड कहां है। शित्रा मित्रों से किया गया वादा कहां गया। बोर्ड परीक्षा में जमकर नकल हो रही है। प्रदेश में हर घर में 24 घंटे बिजली देने का वादा क्या हुआ। प्रदेश में सबसे से ज्यादा बैंक शाखाएं सपा सरकार ने खुलवाई।

अखिलेश यादव ने नेहा सिंह राठौर का भी मुद्दा सदन में उठाते हुए कहा कि आपकी सरकार एक कविता से घबरा गयी। आपने कविता लिखने वाली गायिका के खिलाफ नोटिस जारी करवा दिया। अखिलेश ने कहा कि मुझ पर भी गाने बने, आलोचना हुई पर हमने किसी के लिए भी पुलिस से नोटिस नहीं भेजवाई। अखिलेश ने कहा कि मैं शायद पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने अपने ऊपर बने कार्टून की पुस्तिका का लोकार्पण किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। सरकार ने गन्ना किसानों को 14 दिनों में भुगतान का वादा किया था लेकिन ये वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि दिल्ली और लखनऊ के बीच कुछ गड़बड़ चल रहा है इसलिए दिल्ली वाले लखनऊ वालों का काम नहीं करते और लखनऊ वाले दिल्ली वालों का।

यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बोल रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल का अभिभाषण कट एंड पेस्ट था। उन्होने कहा कि योगी सरकार गोरखपुर में नाला तक नहीं बनवा पायी है। उन्होने कहा हमारे जिन कामों को योगी सरकार ने रोकने काम किया है उसे समाजवादी ही पूरा करेंगे।

अखिलेश यादव के सवालों का जवाब दे रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की कमान संभाली हे उसके बाद से देश की छवि विश्व स्तर पर बढ़ी है। देश के सर्वाधिक पक्की सड़को वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं। 2017 से पहले प्रदेश में 2 एयरपोर्ट और आज प्रदेश में 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। उन्होने कहा 16 लाख से ज्यादा लोग प्रदेश में रोजाना बसों में सफर कर रहे हैं। प्रदेश के 75 जिलों में बिजली देने का काम कर रहे हैं। लेकिन सपा सरकार में एक सप्ताह दिन में लाइट आती थी और एक सप्ताह रात में बिजली आती थी। लेकिन अब समय बदल गया लोगों को 18 से 24 घंटे बिजली मिल रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आप अपने चाचा के कलेजे से पूछिये। समाजवाद का क्या मतलब होता है। उन्होने कहा ग्लोबल इनंवेस्टर्स समिट के लिए जब हम लोग विदेशों में गये। तो विदेशों के उद्योगपति खुश हुए, क्योंकि उनका पता उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की गारंटी उनको मिलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हुआ तो एक उत्सव की तरह माहौल दिखायी दे रहा था। उन्होने कहा 33 लाख 50 हजार करोड़ के एमओयू साइन हुए है। हम सभी एमओयू को जमीन पर उतारने का काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान हमारे राज्य के श्रमिक वापस जब आये थे तो मुख्यमंत्री ने स्पेशल बसों से लोगों को घर तक पहुंचाने का काम किया।

जातिगत जनगणना पर योगी सरकार ने दिया जवाब

सपा द्वारा जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार के हाथ में है, यूपी अब बहुत आगे निकल चुका है। वहीं बिहार को लेकर कहा, जिस प्रदेश में चारा खाया जाता रहा है, हम उस प्रदेश की तरफ नहीं जाना चाहते हैं।

बीजेपी के इशारों पर काम कर रही सपा: बसपा विधायक

समाजवादी पार्टी के धरने पर बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि सपा और बीजेपी आपस में मिले हुए हैं। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं।

शिवपाल सिंह यादव धरने पर बैठे

विधानसभा में समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने हंगामा किया है। शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा और आरएलडी के विधायक विधान सभा में धरने पर बैठे हुए हैं। शिवपाल यादव समेत सपा के अन्य नेता भी योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे।

विधान सभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित

विधान सभा के अंदर सपा और आरएलडी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामा शुरु कर दिया है। विपक्ष जातीय जनगणना की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रहा है। सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के स्थगित कर दिया गया है। बजट सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्यवाही 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story