×

UP Budget 2023: यूपी के बजट पर अखिलेश-मायावती ने बोला हमला, बजट को बताया दिशाहीन

UP Budget 2023: विपक्ष को योगी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पसंद नहीं आया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Jugul Kishor
Published on: 22 Feb 2023 3:41 PM IST
UP Budget 2023
X

बजट पर अखिलेश-मायावती ने बोला हमला (Pic: Social Media)

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। जिसमें महिलाओं, किसानों, नौजवानों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गयी। बुधवार को पेश किये गये बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये है। लेकिन विपक्ष को योगी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पसंद नहीं आया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है। इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है। इस बजट में मुझे नहीं लगता कि किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा। बजट में अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए।

जनता के साथ विश्वास घात क्यों?, बोली मायवती

यूपी सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया है। मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा। क्या इस अवास्तविक बजट से यहाँ की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।

मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि यूपी भाजपा सरकार अपनी बहुप्रचारित घोषणाओं, वादों व दावों को ध्यान में रखकर यहाँ महंगाई से त्रस्त लगभग 24 करोड़ जनता की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, पिछड़ेपन एवं अराजकता आदि से उत्पन्न बदहाली को दूर करने हेतु अपनी कथनी एवं करनी में अन्तर से जनता के साथ विश्वासघात क्यों?

वहीं मायावती ने अगले ट्वीट में कहा कि यूपी सरकार द्वारा लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर नए भ्रमकारी वादे व दावे करने से पहले पिछले बजट का ईमानदार रिपोर्ट कार्ड लोगों के सामने नहीं रखने से स्पष्ट है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रति व्यक्ति आय व विकास की जमीनी हकीकत मिथ्या प्रचार व जुमलेबाजी। बजट ऊँट के मुँह में जीरा के बराबर है। अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रति व्यक्ति आय में अपेक्षित वृद्धि, रोजगार व सरकारी भर्ती आदि तो दूर, उन पर कर्ज का बढ़ता बोझ सरकार की गलत नीतियों व प्राथमिकताओं का प्रमाण। कर्ज के बढ़ते बोझ से स्पष्ट है कि सरकार, दावों एवं प्रचारों के विपरीत, हर मोर्चे पर विफल हो रही है।

आंकड़ो की बाजीगरी को सलाम: शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने पेश किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बजट नौकरशाही के नाम रहा। आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम। एक बार फिर यह बजट मुकम्मल छलावा है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story